Friday, December 12, 2025
21 C
Surat

न बनेंगी जोड़ियां, न खरीद पाओगे गाड़ी, 15 जनवरी तक नहीं होंगे कोई भी शुभ काम, जानें खरमास में क्या-क्या करना ठीक नहीं


Last Updated:

December mein kharmas kab se : अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू धर्म में खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं किए जाते. जब सूर्य देवता धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू होता है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तभी ये खत्म होगा, लेकिन इस बार 15 जनवरी के बाद कोई भी विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है.

Kharmas kya hota hai/अयोध्या. सनातन धर्म में खरमास को विशेष महत्त्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में भगवान सूर्य की विधि विधान पूर्वक पूजा करनी चाहिए. इस महीने में कोई भी शुभ या मांगलिक काम नहीं किया जाता. खरमास में मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे काम वर्जित हैं. बृहस्पति और शुक्र के अस्त होने पर सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. देव उठानी एकादशी से शुरू हुई शहनाई की गूंज शुक्र देव के अस्त होते ही समाप्त हो गई. 11 दिसंबर को जहां शुक्र देव अस्त हुए हैं, 16 दिसंबर को सूर्य देवता धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ खरमास की शुरुआत भी होगी. 15 जनवरी को सुबह 6:05 पर खरमास खत्म होगा.

सूर्य देव का धनु राशि में प्रवेश

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 जनवरी के बाद भी कोई भी विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है क्योंकि जनवरी में शुक्र देवता उदय नहीं हो रहे हैं. इस कारण विवाह का मुहूर्त फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा. 15 दिसंबर को सूर्य देवता धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास का आगमन होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा. खरमास में नए भवन, नए वाहन खरीदना भी वर्जित माना जाता है. अगर खरमास के महीने में आप आध्यात्मिक लाभ चाहते हैं, तो भगवान सूर्य नारायण की पूजा करनी चाहिए.

ये काम जरूर करें

खरमास के दिनों में प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठाना चाहिए. उगते हुए सूरज का दर्शन करते हुए तांबे के लोटे में जल और लाल चंदन लेकर अर्घ देना चाहिए. इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. इस पूरे महीने आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं अथवा कोर्ट कचहरी में कोई विवाद है तो खरमास के दौरान आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें. सूर्य कथा का जाप करें. ऐसा करने से कोर्ट कचहरी के मामले में सकारात्मक परिणाम मिलेगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

About the Author

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

homedharm

न बनेंगी जोड़ियां, न खरीद पाओगे गाड़ी, जानें खरमास में क्या-क्या करना ठीक नहीं

Hot this week

Topics

Natural food item for lungs in winter season pollution 

Last Updated:December 12, 2025, 23:19 ISTLungs Health Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img