Chhath Puja song: छठ महापर्व बिहार समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 25 अक्टूबर को नहाय-खाय है. 26 को खरना है. खरना का पूजा करने के बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है. 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 28 अक्टूबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा. छठ पर्व पर छठ के लोकप्रिय गीतों की खूब धूम रहती है. आपको भी छठ पूजा के गाने पसंद हैं तो आज सुनें गायक और अभिनेता पवन सिंह की आवाज में ये मशहूर गीत जोड़े जोड़े फलवा….
पवन सिंह का गाया छठ का गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ सुनें, मन को मिलेगा सुकून