Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

पहाड़ियों पर स्थित मां विंध्यवासिनी का सबसे प्रिय है यह पुष्प, धाम में चढ़ाने से भक्तों की पूरी हो सकती है मनोकामना


मिर्जापुर: विंध्य पर्वत पर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. देवी महालक्ष्मी के अवतार के रूप में मानी जाने वाली मां विंध्यवासिनी को करुणामयी कहा जाता है, जो भक्तों की पुकार सुनते ही उनके दुखों का निवारण करती हैं. धाम में नारियल और फूल अर्पित करने की परंपरा है, लेकिन विशेष रूप से गुड़हल का फूल अर्पित करने से मां अधिक प्रसन्न होती हैं.

मंदिर के पुजारी ने बताया
मां विंध्यवासिनी धाम के विद्वान पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि मां विंध्यवासिनी को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय हैं, परंतु गुड़हल का फूल विशेष रूप से उनका प्रिय है. भक्त मां को सबसे अधिक गुड़हल का पुष्प ही चढ़ाते हैं.

जानें मंदिर की मान्यता
मान्यता है कि जब भक्त मां के चरणों में गुड़हल का फूल अर्पित करते हैं, तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भक्तों को समृद्धि की भी प्राप्त होती है. गुड़हल का फूल देवी का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए इसे मां के चरणों में चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

कमल का पुष्प है बेहद प्रिय
अनुपम महाराज ने बताया कि लाल रंग के गुड़हल के फूल के साथ-साथ मां को कमल का फूल भी अत्यंत प्रिय है. कमल के फूल से मां का श्रृंगार भी किया जाता है. भक्तजन मां के दरबार में लाल सिंदूर, नारियल, रक्षा, लाचीदाना और पुष्प अर्पित करते हैं, लेकिन यदि कोई भक्त गुड़हल और कमल दोनों फूल मां को अर्पित करता है, तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. दोनों फूल का मां से बेहद लगाव है.

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...

Swadeshi massage machines reveal health secrets at Godda fair

Last Updated:October 03, 2025, 23:00 ISTGodda Fair News:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img