Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

पान के पत्ते से ऐसे शांत करें शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, हनुमान जी भी होंगे प्रसन्न, ज्योतिषी ने बताया उपाय


Last Updated:

Pan Ke Upay: यदि आप शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान हैं तो अब टेंशन की कोई बात नहीं. दरअसल, पान के एक आसान से उपाय से आप इनके प्रभाव को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. साथ ही हनुमान जी की भी कृपा बरने लगेगी. दे…और पढ़ें

देवघर: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस भक्त पर हनुमान जी की कृपा हो जाए, उसके जीवन से सभी दुख, कष्ट और रोग दूर हो जाते हैं. यहां तक कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का नकारात्मक प्रभाव भी उस पर बेअसर हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से एक खास उपाय पान के पत्ते से जुड़ा है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि हनुमान जी को संकटमोचन, बल, बुद्धि और अष्ट सिद्धि का देवता माना गया है. हर मंगलवार और शनिवार को विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों के कष्ट तुरंत दूर हो जाते हैं. इसके अलावा, शनि के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए आप यह विशेष उपाय अपना सकते हैं.

यह है पान के पत्ते का उपाय:
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, शुभ कार्यों में पान का विशेष महत्व होता है. शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन पांच मीठे पान के पत्ते लें. इन पत्तों पर अष्टगंध चंदन से ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र लिखें और उन्हें भगवान बजरंगबली के चरणों में अर्पित कर दें.

इसके बाद, पंचोपचार विधि से हनुमान जी की पूजा करें और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. अंत में, लड्डू या गुड़-चना का भोग लगाएं. पंडित मुद्गल का कहना है कि अगर भक्त सच्चे मन से यह उपाय करते हैं, तो हनुमान जी अवश्य प्रसन्न होंगे. इससे न केवल आपके सभी रोग, दोष और कष्ट दूर होंगे, बल्कि आपके रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homejharkhand

पान के पत्ते से शांत करें शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें उपाय

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img