Last Updated:
Papmochani Ekadashi 2025: चैत्र माह की पहली एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहते हैं. यह बेहद खास एकादशी व्रत माना गया है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है. वहीं, शादीशुदा जीवन सुधारने के लिए भी …और पढ़ें

उपाय के बारे में बताते देवघर के पंडित जी
हाइलाइट्स
- पापमोचनी एकादशी पर तुलसी पूजा का महत्व है
- तुलसी पर जल अर्पण से वैवाहिक जीवन सुधरता है
- 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखें
देवघर: कई जातक ऐसे होते हैं, जिनके वैवाहिक जीवन में लगातार खटपट चलती रहती है. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होते ही रहता है. अगर आपकी भी शादीशुदा जिंदगी में ऐसे हालात हैं तो चैत्र माह की पहली एकादशी, जिसे पापमोचनी एकादशी भी कहा जाता है, उस दिन ये उपाय अवश्य करें.
हिंदू धर्म में पापमोचनी एकादशी का बेहद खास माना गया है. मान्यता है कि पापमोचनी एकादशी पर जातक अगर विधि विधान से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करे और कुछ उपाय करे तो वैवाहिक जीवन में जो भी खटपट चल रही है, वह समाप्त हो जाएगी. इस संबंध में देवघर के आचार्य से जानिए सब..
एकादशी पर तुलसी पूजा का महत्व
देवघर बैद्यनाथ धाम के पंडित गुलशन मिश्रा ने Bharat.one को बताया कि चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहते हैं. इस बार 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी पूजा का खास महत्व है. एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और तुलसी की विशेष पूजा करें तो मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
पापमोचनी एकादशी उपाय
पंडित गुलशन मिश्रा के अनुसार, जिनके वैवाहिक जीवन में खटपट चल रही है, वैसे जातक पापमोचनी एकादशी पर तुलसी के ऊपर जल अर्पण अवश्य करें. जल में थोड़ा सा दूध मिला लें. साथ ही उस दिन तुलसी विवाह अवश्य कराएं. अगर तुलसी का विवाह नहीं करा पाते तो उस दिन तुलसी में श्रृंगार की वस्तुएं अर्पण कर माता को एक चुनरी अवश्य चढ़ाएं. अपनी मनोकामनाएं माता तुलसी से कहें. अगर ऐसा करते हैं तो जो भी वैवाहिक जीवन में खटपट है, वह समाप्त हो जाएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.