Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

पाली में मंगलवार को निकलेगी खाटूश्याम जी की निशान यात्रा, कलकत्ता के कलाकार करेंगें भव्य श्रृंगार


Last Updated:

Pali News: पाली में मंगलवार को श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं. यह निशान यात्रा गीता भवन से प्रारंभ होकर सुरजपोल, सोमनाथ मंदिर से सर्राफा बाजार होते हुए गोपीनाथ…और पढ़ें

X

खाटू

खाटू श्याम बाबा मंदिर

हाइलाइट्स

  • पाली में मंगलवार को निकलेगी खाटू श्याम जी की निशान यात्रा.
  • निशान यात्रा गीता भवन से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन पर संपन्न होगी.
  • कलकत्ता के कलाकार करेंगे बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार.

पाली:- हारे के सहारे श्री श्याम बाबा के प्रति लोगों के बीच दिन प्रतिदिन आस्था बढ़ती ही जा रही है. लगातार बाबा श्याम के एक के बाद एक आयोजन अलग-अलग शहरो में आयोजित किए जाते रहते हैं. अब इसी कड़ी में पाली में मंगलवार को श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी. जो पूरे राजस्थान में आकर्षण का केंद्र रहने वाली है. “श्री श्याम निशान यात्रा संघ” के सभी सदस्य फागण माह में श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा को भव्य बनाने के लिए करीब 500 बाबा के निशान और 2500 झंडियाँ तैयार कर रहे हैं. जिनसे पाली शहर का पूरा बाजार सजाया जाएगा. बता दें, कि बाबा श्याम का श्रृंगार कलकत्ता के कुशल कारीगरों द्वारा वहीं से मंगवाए गए रंग व फूलों से किया जाएगा. यह निशान यात्रा गीता भवन से प्रारंभ होकर सुरजपोल, सोमनाथ मंदिर से सर्राफा बाजार होते हुए गोपीनाथजी मंदिर में दर्शन करते हुए अग्रसेन भवन पर संपन्न होगी.

यात्रा में रहेगी भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था 
आपको बता दें, कि यात्रा समापन के बाद प्रसाद रूपी भोजन की भक्तों के लिए व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा रात के समय अग्रसेन भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. बता दें, कि पाली के खाटू श्याम मंदिर में अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहते हैं. उसी क्रम में निशान यात्रा भी काफी आकर्षित रहने वाली है.

यह कलाकार करेंगे कीर्तन और भजन 
आपको बता दें, कि ब्यावर के दीपांशु अग्रवाल एवं पाली के भजन प्रवाहकों द्वारा अरदास कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस मीटिंग में गिरीश गोयल, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राहुल सारडा, हितेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, राजीव डालमिया ,नीलम बंसल, राजेश बिन्दल, कैलास गुप्ता, रविन्द्र सोनी, अमित अग्रवाल, अनिल पौदार, मयूर, रामावतार अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल , मुकेश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

homedharm

पाली में मंगलवार को निकलेगी खाटूश्याम जी की निशान यात्रा, ये होगा खास, जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img