Last Updated:
Pitru Paksha 2025 Niyam: पितृ पक्ष को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह 15 दिनों तक चलता है, जहां लोग पूर्वजों की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. श्राद्ध पक्ष के दौरान शास्त्र कहते हैं कि अ…और पढ़ें
पितृ पक्ष में फ्रिज में आटा रखना क्यों है अशुभ?
जब पितरों का पिंडदान किया जाता है, उस समय आटे के गोल-गोल पिंड बनाते हैं और इन पिंडों को पितरों की आत्मा की शांति के लिए नदियों में प्रवाहित किया जाता है, इसलिए जब हम घर में आटे को गूंथकर रखते हैं, तो वह पिंड का स्वरूप बन जाता है और नकारात्मक शक्तियां इसकी ओर आकर्षित होती हैं.
हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार, जिस घर में प्रतिदिन आटे को गूंथकर कर रख दिया जाता है, वहां निगेटिव एनर्जी सक्रिय हो जाती है. ऐसे में जब ये नकारात्मक ऊर्जा अपना असर दिखाती है, तो उस घर में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ने लगती हैं. इन मुसीबतों से बचने के लिए महिलाएं आटे पर उंगलियों का निशान बना देती हैं, जिससे ये पिंड की श्रेणी में नहीं आता. इस परेशानी से बचने के लिए यही सबसे उत्तम उपाय माना गया है.
आवश्यक रूप से रखना पड़े तो क्या करें?
पितृ पक्ष के दौरान, कोशिश करें कि जितना आटा चाहिए उतना ही उसी समय गूंथे. अगर कभी आटा बच भी जाए तो उसे तुरंत किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं. दान इस दौरान बहुत ही शुभ माना जाता है. साथ ही पितृपक्ष के दौरान खास ध्यान रखें कि गूंथा हुआ आटा घर में फ्रिज या किसी बर्तन में रखा न रहे. अगर किसी कारण से रात का आटा सुबह उपयोग करना ही पड़े, तो पहले उसमें तुलसी पत्र डालकर भोजन बनाएं.

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें