Home Dharma पितृपक्ष में लगाएं ये 3 पौधे, तरक्की चूमेगी आपके कदम, मिलेगा पूर्वजों...

पितृपक्ष में लगाएं ये 3 पौधे, तरक्की चूमेगी आपके कदम, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद

0


Last Updated:

Pitru Paksha 2025: हिंदू मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण और पिंडदान आदि करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह साधक पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. इस दौरान अगर तीन शुभ पौध…और पढ़ें

उज्जैन. हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष विशेष महत्व रखता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से प्रारंभ होता है. आश्विन मास की अमावस्या तिथि पर खत्म हो जाता है. पितृ पक्ष में पितरों को याद कर सम्मान प्रदान किया जाता है. पितृपक्ष में लोग 15 दिनों के दौरान, पितरों को याद कर उनके निमित्त तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करते हैं.2025 में पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक रहेगा.  पितृ पक्ष के दौरान अगर कोई जातक पितरों देव को प्रसन्न करने के लिए उनके पिर्य वृक्ष या पौधे लगाए तो साल भर पितृरो का आशीर्वाद बना रहता है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते है पितृ पक्ष मे कौनसे पौधे लगाना शुभ होता है.

जरूर लगाएं यह तीन पौधे 
पीपल – शास्त्रों के अनुसार पीपल मे कई देवी-देवताओं का वास माना गया है. वहीं जब पितृ पक्ष की बात आती है को पीपल का पेड़ और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. पीपल के पेड़ में पितरों के वास होने की मान्यता है. ऐसे में श्राद्ध पक्ष के दौरान अगर घर के आसपास किसी जगह पर पीपल का पौधा लगाएं और फिर पितृ पक्ष के दौरान नियमित पूजा अर्चना करें तो पूर्वजों की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहती है.

बरगद – पितृ पक्ष में बरगद के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है यह पेड़ दीर्घायु, अमरता और ब्रह्मा, विष्णु , शिव के त्रिमूर्ति का प्रतीक है. यदि विधि-विधान से इसका पूजन और परिक्रमा की जाए, तो जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. हालांकि, पितृ पक्ष में इसे लगाना भी शुभ होता है. यह घर से सभी तरह के दोष दूर करता है.

तुलसी – हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को माता का दर्जा दिया गया है. हर तीज-त्योहार पर या हर दिन ही तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. देवी लक्ष्मी का तुलसी के पौधे में वास होता है. जब इस पौधे की पूजा की जाती है तो भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं. वहीं जब पितृपक्ष होता है तब इन तिथियों में तुलसी का पौधा घर के भीतर लगाने से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और ग्रह दोषों से व्यक्ति को मुक्ति मिलती हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृपक्ष में लगाएं ये 3 पौधे, तरक्की चूमेगी आपके कदम, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version