Wednesday, October 8, 2025
30 C
Surat

पितृपक्ष 2025: हरिद्वार में पितृ पूजा में काले तिल का महत्व और लाभ.


Last Updated:

Haridwar News: इन दिनों में अपने सभी पितरों पूर्वजों का पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म आदि पितृ कार्य किए जाते हैं. पितृ पूजा में काले तिल का प्रयोग करना जरूरी होता है.

हरिद्वार: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के दिनों का साल भर इंतजार रहता है. पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति यदि शास्त्रों में लिखे उपाय पितृ पक्ष के दिनों में करें तो उसे संपूर्ण लाभ की प्राप्ति होती है और पितृ दोष खत्म होने के साथ सभी पूर्वज अपने धाम लौट जाते हैं. साल 2025 में 7 सितंबर से पितृ पक्ष के दिन शुरू हो गए थे जो पितृ अमावस्या यानी आश्विन मास की अमावस्या 21 सितंबर तक किए जाएंगे.

इन दिनों में अपने सभी पितरों पूर्वजों का पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म आदि पितृ कार्य किए जाते हैं. पितृ पूजा में काले तिल का प्रयोग करना जरूरी होता है जिससे पितृ सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. यदि पितृ कार्यों में काले तिल का प्रयोग नहीं किया जाता तो जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं…

पितृ पूजा में काले तिल का प्रयोग

पितृपक्ष में पितृ कार्यों और पितृ पूजा में काले तिल के प्रयोग को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित मनोज मिश्रा बताते हैं कि साल 2025 में 7 सितंबर से पितरों के निमित्त किए जाने वाले श्राद्धों की शुरुआत हो गई थी. इन दिनों में पितृ दोष से मुक्ति और पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म आदि का विधान है.

इन सभी कार्यों में काले तिल का उपयोग करना जरूरी होता है, यदि काले तिल का प्रयोग श्राद्ध कर्म, पिंडदान, पितृ पूजा में नहीं किया जाता तो पितरों की पूजा अधूरी रह जाती है जिससे पितरों को शांति नहीं मिलती और वह प्रेत योनि में भटकते रहते हैं.

क्या है मान्यता

वह बताते हैं कि तिल भगवान के पसीने से उत्पन्न होता है. यह तीन प्रकार के होते हैं जिसमें काले तिल का उपयोग श्राद्ध कर्म, पितृ तर्पण में किया जाता है. काला तिल यम, शनि, राहु, केतु का प्रतीक होता है और पितृ शांति के लिए इसका उपयोग किया जाता है. पितृपक्ष के दिनों में सभी के पितृ अपने वंशजों का निरीक्षण करने के लिए धरती लोक पर आते हैं, इसलिए जल में काले तिल डालकर तर्पण करने से पितृ तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं. वह आगे बताते हैं कि श्राद्ध पक्ष में हमारे पितृ पूर्वज किसी ना किसी रूप में हमारे आसपास रहते हैं. यदि जल में काले तिल डालकर उनका तर्पण किया जाए तो वह उन्हें प्राप्त होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृ कार्यों में कर लिया काले तिल का इस्तेमाल, तो पूर्वज हो जाएंगे प्रसन्न

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img