Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

पुत्रदा एकादशी पर 3 दुर्लभ संयोग… करें इस विधि से पूजा! पुत्र रत्न की होगी प्राप्ति


Last Updated:

Putrada Ekadashi 2025 : इस बार पुत्रदा एकादशी पर रवि योग, सिद्ध योग, और भद्रावास योग जैसे दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहे हैं. इन योगों में लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से संतान की सुख-समृद्धि और वंश वृद्धि का वरदान मिलता है.

ayodhya

सनातन धर्म में पौष का महीना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं .जिसमें से एक पुत्रदा एकादशी भी होता है. यह पर्व भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना का विधान है.

ayodhya

धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन जगतपति भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा आराधना करने से संतान प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है. तो चलिए जानते हैं कब है पुत्रदा एकादशी का व्रत क्या है शुभ मुहूर्त .

Ayo

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 7:50 से शुरू होकर 31 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे समाप्त होगी. ऐसी स्थिति में 30 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. तो दूसरी तरफ वैष्णजन 31 दिसंबर को एकादशी का पर्व मनाएंगे.

ayodhya

ज्योतिष गणना के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. जिसमें रवि योग, भद्रवास योग, लक्ष्मी नारायण योग का संयोग बन रहा है. इस योग के दौरान  लक्ष्मी नारायण की पूजा आराधना करने से सुख समृद्धि और खुशहाली की वृद्धि होगी.

Ayo

कहा जाता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से वंश वृद्धि का भी वरदान प्राप्त होता है. इसलिए पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के निमित्त पूजा आराधना करनी चाहिए और भगवान विष्णु के कथा का श्रवण करना चाहिए .

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पुत्रदा एकादशी पर 3 दुर्लभ संयोग… करें इस विधि से पूजा!

Hot this week

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...

हैदराबाद की खाजागुड़ा पहाड़ियां रैपलिंग और एडवेंचर के लिए बेस्ट

हैदराबाद. शहर में रोमांच की तलाश करने वालों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img