Tuesday, November 11, 2025
27 C
Surat

पूजा में दीये को चावल के ऊपर रखना शुभ या अशुभ? जानें 4 कारण और महत्व


Last Updated:

Why rice kept under diya in puja: पूजा में दीपक को चावल के ऊपर रखने से आर्थिक तंगी नहीं आती और मां लक्ष्मी का वास होता है. चावल शुद्धता का प्रतीक है और दीपक को देव का रूप माना जाता है. ऐसा करने से देवी-देवता प्…और पढ़ें

पूजा में दीये को चावल के ऊपर रखना शुभ या अशुभ? जानें 4 कारण और महत्व

चावल को शुद्धता का प्रतीक माना गया है.

हाइलाइट्स

  • दीपक को चावल के ऊपर रखने से आर्थिक तंगी नहीं आती.
  • चावल को शुद्धता का प्रतीक माना गया है.
  • दीपक को चावल पर रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है.

Why keep Diya on rice: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बेहद अधिक महत्व है. आमतौर पर सभी अपने घरों में पूजा का मंदिर जरूर लगाते हैं. पूजा सुबह और शाम दोनों समय की जाती है. इस दौरान मंदिर में धूपबत्ती, अगरबत्ती और सबसे जरूरी चीज दीपक जरूर जलाते हैं. आपने ये भी देखा होगा कि किसी भी भगवान की पूजा की जाती है तो फिर दीपक जरूर जलाई जाती है. आप अपने घरों में भी सुबह-शाम दीया जरूर जलाकर पूजा करते होंगे. आपने मंदिरों में या किसी भी पूजा स्थल पर ध्यान से देखा होगा कि दीपक जलाने से पहले उस स्थान पर थोड़ा सा चावल रख दिया जाता है. फिर उसके ऊपर दीपक जलाया जाता है. आप ऐसा नहीं करते हैं तो जरूर करिएगा. आपको नहीं पता कि दीपक के नीचे चावल रखने से क्या होता है, इसका क्या महत्व है तो जाने यहां.

दीपक को चावल के ऊपर क्यों रखते हैं?
-पूजा में यदि आप दीपक न जलाएं तो पूजा अधूरी मानी जाती है. हिंदू धर्म में दीपक को देव का रूप माना जाता है, जो शुभ है. आपने कई मंदिरों या किसी पूजा के दौरान देखा होगा कि पूजा को चावल के आसन के ऊपर रखा जाता है. इससे आपके जीवन में आर्थिक तंगी नहीं आएगी. कभी भी धन दौलत की अत्यधिक तंगी नहीं होगी. ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है.

-सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि चावल को शुद्धता का प्रतीक माना गया है. दीपक को चावल के ऊपर रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. सभी देवी और देवता प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद आपके ऊपर बनाए रखते हैं.

-ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है. पूजा शुरू करने से पहले दीपक को तिलक लगाएं, फिर पूजा की शुरुआत करें. जिस स्थान पर दीपक रखना है, वहां चावल फैला कर आसन की तरह बनाएं और इसके ऊपर दीया रखें.

-इसके लिए आप किसी शुद्ध और साफ बर्तन में थोड़ा सा चावल लें. इसके ऊपर दीपक रख दें और फिर जलाएं. आप चाहें तो पूजा स्थल को साफ करके फर्श पर भी चावल रखकर उसके ऊपर दीया रख सकते हैं.

Mahashivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, धार्मिक महत्व योग और नक्षत्र

homeastro

पूजा में दीये को चावल के ऊपर रखना शुभ या अशुभ? जानें 4 कारण और महत्व

Hot this week

दिल्ली-NCR प्रदूषण: सर्दियों में AQI खतरे और बचाव उपाय

Last Updated:November 11, 2025, 11:45 ISTदिल्ली-NCR में सर्दियों...

Topics

दिल्ली-NCR प्रदूषण: सर्दियों में AQI खतरे और बचाव उपाय

Last Updated:November 11, 2025, 11:45 ISTदिल्ली-NCR में सर्दियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img