Last Updated:
Sharad Purnima 2025: इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा साथ में सभी दुख दूर भी होते हैं. पूर्णिमा की रात्रि को आर्थिक तंगी समिति पाने के लिए तुलसी के पास घी का दीपक प्रचलित करना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. वैसे तो महीने में पूर्णिमा तिथि आती है लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व और अधिक होता है सभी पूर्णिमा की अपेक्षा शरद पूर्णिमा बेहद महत्वपूर्ण भी मानी जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा का पर्व माता लक्ष्मी का प्राकट्योत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. सनातन धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व भी बताया गया है.इस पर्व को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पानी के लिए भी शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होती है.
रात में तुलसी से जुड़ा कर लिया ये उपाय
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि प्रत्येक महीने पूर्णिमा तिथि आती है.लेकिन, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का महत्व अधिक रहता है सभी पूर्णिमा तिथियां से यह पूर्णिमा तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी दिन भगवती महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं.ऐसा नारद पुराण में अंकित है शरद पूर्णिमा के दिन ही भगवती लक्ष्मी का प्रक्कट हुआ था. इस वजह से इस दिन माता लक्ष्मी का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है भारत परंपराओं का देश शरद पूर्णिमा के दिन कई जगहों पर कन्याओं का पूजन किया जाता है माता लक्ष्मी का स्वरूप मानकर विधि विधान पूर्वक आरती उतारी जाती है उनकी उपासना की जाती है धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन खीर बनाकर छत पर रखने से उसमें अमृत की वर्षा होती है.उसके बाद प्रातः काल में प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए शरद पूर्णिमा से ही भगवती लक्ष्मी की पूजा आराधना का विधान शुरू होता है जो दीपावली तक चलता है.इस वजह से शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए.
आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा साथ में सभी दुख दूर भी होते हैं.पूर्ण की रात्रि को आर्थिक तंगी समिति पाने के लिए तुलसी के पास घी का दीपक प्रचलित करना चाहिए धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है अगर आप दुख और शंकर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शरद पूर्णिमा की रात्रि तुलसी की पूजा आराधना करनी चाहिए.तुलसी के पौधे पर गाने का रस अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है