Bhagwa rang pahne ke fayde : वैदिक धर्म में भगवा रंग हमेशा से पहना जाता रहा है, लेकिन आजकल ये फैशन में बदल चुका है. इस रंग का कुर्ता वगैरा पहनने का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसे पहनने वाले कम ही लोग जानते होंगे कि भगवा रंग के वस्त्र पहनने के कुछ नियम भी हैं. सहारनपुर के आचार्य सोम प्रकाश शास्त्री Bharat.one से बताते हैं कि भगवा कोई वस्त्र नहीं है. भगवा रंग शांति का प्रतीक है. पूजा पाठ के समय लोग इसे धारण करते हैं, लेकिन जो लोग डेली भगवा धारण करते हैं, उनके मन और परिवार में शांति बनी रहती है. इसके और भी कई फायदे हैं. आइये जानते हैं.
पैसों की खान है भगवा, पहनते ही खुलेगी किस्मत, जानें सही तरीका








