aaj ka panchang 31 october 2024: दिवाली गुरुवार को प्रीति योग और चित्रा नक्षत्र में है. इस दिन कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि, चित्रा नक्षत्र, विष्कम्भ योग, कन्या राशि में चंद्रमा है. अमावस्या तिथि दोपहर को 03:52 बजे से शुरू है. दिवाली पूजा का मुहूर्त शाम 6:27 बजे से है. वैदिक पंचांग से जानते हैं दिवाली मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि के बारे में.