Last Updated:
Premanand Ji Maharaj : भगवान की पूजा और भक्ति के दौरान मिलने वाले ये संकेत हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि भगवान हमारे साथ हैं और हमारी पुकार सुन रहे हैं. इन संकेतों को समझकर हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला स…और पढ़ें
पूजा में मिलने वाले संकेत
हाइलाइट्स
- पूजा के दौरान दीपक की लौ का ऊपर उठना शुभ संकेत है.
- भक्ति के दौरान आंखों में आंसू आना आध्यात्मिक खुशी का प्रतीक है.
- देवी-देवताओं की तस्वीर से फूल गिरना सफलता का संकेत है.
Premanand Ji Maharaj : हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की तलाश करता है और इसके लिए वह पूजा-पाठ और ध्यान आदि करता है. पूजा के दौरान जब कोई संकेत मिले, तो यह विश्वास करने का कारण बनता है कि भगवान ने आपकी आवाज़ सुन ली है. प्रेमानंद जी महाराज, जिनकी शिक्षाएं लाखों लोगों के जीवन में प्रेरणा का स्रोत बनी हैं, पूजा के दौरान मिलने वाले कुछ विशेष संकेतों को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं. इस आर्टिकल में हम उन संकेतों के बारे में जानेंगे जो हमें यह बताते हैं कि हमारी पूजा सफल हो रही है और भगवान हमारी भक्ति से प्रसन्न हो गए हैं.
1. दीपक की लौ का ऊपर उठना
जब कोई भक्त पूरे मन और श्रद्धा से पूजा करता है, तो भगवान या देवी-देवता उसकी भक्ति से प्रसन्न होते हैं. प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि जब पूजा के दौरान दीपक की लौ अचानक ऊपर की तरफ बढ़ने लगे, तो इसे एक महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है और वह आपके भक्ति भाव से प्रसन्न हैं. यह संकेत दिखाता है कि भगवान आपके साथ हैं और आपकी पूजा स्वीकार हो गई है.
2. आंखों में आंसू आना
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जब भक्त की भक्ति अत्यंत गहरी होती है और वह भगवान से सच्चे मन से जुड़ा होता है, तो पूजा के दौरान उसकी आंखों में आंसू आ सकते हैं. ये आंसू न सिर्फ शोक या दुःख के होते हैं, बल्कि एक प्रकार की आध्यात्मिक खुशी का भी प्रतीक होते हैं. इस स्थिति में भक्त की मनोकामना शीघ्र पूरी होने की संभावना होती है. जब हम भगवान के प्रति अपने आस्था और विश्वास को पूरी तरह से व्यक्त करते हैं, तो यह संकेत देता है कि भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली है और वह हमारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
3. देवी-देवताओं की तस्वीर से फूल गिरना
एक और महत्वपूर्ण संकेत, जिसे प्रेमानंद जी महाराज ने साझा किया है, वह है देवी-देवताओं की तस्वीर से फूल गिरना. अगर पूजा करते समय देवी-देवता की तस्वीर पर रखे फूल अचानक गिर जाते हैं, तो यह एक शुभ संकेत है. यह घटना दर्शाती है कि भगवान आपके साथ हैं और वह आपकी मेहनत और भक्ति से खुश हैं. साथ ही यह संकेत मिलता है कि आपके जीवन में सफलता और समृद्धि आने वाली है या कोई शुभ समाचार आपके पास आ सकता है.
4. पूजा के दौरान घर में मेहमानों का आगमन
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जब आप पूजा कर रहे होते हैं और उस समय अचानक कोई मेहमान आपके घर आता है, तो यह भी एक संकेत है कि भगवान आपके साथ हैं. यह घटना इस बात का प्रतीक मानी जाती है कि भगवान आपकी भक्ति से खुश हैं और आपकी भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं. मेहमानों का आगमन शुभ संकेत होता है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी भक्ति का फल आपको शीघ्र मिलेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
February 24, 2025, 04:31 IST
पूजा करते समय आंखों से आते हैं आंसू? ऐसा होना बड़े संकेत-प्रेमानंद महाराज!







