Premananda Maharaj Pravachan: मन को शांत रखने के लिए ऐसे लोगों की संगति छोड़नी जरूरी है, जो अपने साथ आपका समय भी फालतू की बातों में खर्च करते हैं. दूसरे की निंदा करने से खुद का मन भी मैला होता है. इसलिए अध्यात्म गुरु प्रेमानंद जी महाराज मौन रहने और अकेले रहने की सलाह देते हैं. हर समय श्री राधा नाम का जाप करने मात्र से आपकी सारी चिंता खत्म हो जाती है. अपने पद और सम्मान को लेकर परेशान रहने में व्यक्त नहीं बर्बाद करना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज की सलाह- मौन रहो, अकेले रहो… फिर देखो क्या चमत्कार होता है







