Home Dharma प्रेमानंद महाराज से मिले सिरोही के ऐसे अद्भुत संत, 15 सालों से...

प्रेमानंद महाराज से मिले सिरोही के ऐसे अद्भुत संत, 15 सालों से कर रहे हैं ऐसी कठिन तपस्या, सुनकर आप भी हाथ जोड़ लेंगे!

0


Last Updated:

Premanand Maharaj Ji: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज से सिरोही के एक ऐसे अद्भुत संत ने मुलाकात की, जिनकी कठिन तपस्या देखकर महाराज जी भी चौंक गए. जानें उन्होंने क्या कहा

X

जावाल के महंत रामगिरी महाराज ने संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

हाइलाइट्स

  • संत रामगिरी महाराज 15 साल से कठिन तपस्या कर रहे हैं.
  • प्रेमानंद महाराज संत की तपस्या से प्रभावित हुए.
  • रामगिरी महाराज ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रण लिया है.

सिरोही : जिले के एक संत ने पिछले दिनों वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रेमानंद महाराज संत की तपस्या से प्रभावित होकर बोल उठे कि ये करना हर किसी के लिए संभव नहीं है सिर्फ भगवान का सारथी ही ये करने की शक्ति देता है.आपको बता दें कि सिरोही के जावाल स्थित आश्रम के महंत रामगिरी महाराज ने हाल ही में महाकुंभ यात्रा के बाद वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान एक अन्य संत ने रामगिरी महाराज का परिचय प्रेमानंद महाराज से करवाया और बताया कि माउंट आबू के पहाड़ी क्षेत्र में संत रामगिरी महाराज पिछले 15 सालों से तपस्या कर रहे हैं, और पिछले लंबे समय से एक हाथ ऊपर रखकर अपनी तपस्या कर रहे हैं.


ऐसे संतों से ही भारत देश पवित्र बना हुआ है

आपको बता दें, ये सब सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ये तप भगवान के सामर्थ्य से ही संभव है, वरना कोई 10 मिनट भी हाथ ऊपर उठा ले, तो दर्द करने लगता है. इन्हीं संतों से अपना भारत देश और सनातन धर्म पवित्र बना हुआ है, जो कष्ट और तप सह कर भी भगवान का भजन कर रहे हैं. जगत को पावन और मंगल करने का काम कर रहे हैं. इस मुलाकात से पहले रामगिरी महाराज महाकुंभ में नागा साधुओं के शाही स्नान में शामिल हुए थे.

12 साल से हाथ ऊपर रखकर लिया ये प्रण
जावाल स्थित आश्रम के महंत रामगिरी महाराज पिछले 12 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर तपस्या कर रहे हैं. इस तपस्या के पीछे महंत ने कुछ प्रण लिए है. इसमें भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने और गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का संकल्प लिया है. जब तक ये संकल्प पूरा नहीं होगा, तब तक वे अपना एक हाथ ऊपर ही रखेंगे. वहीं, आपको पता ही होगा, कि वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपने आध्यात्मिक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.

homedharm

ऐसे सिरोही के अद्भुत संत जिनसे मिलकर प्रेमानंद महाराज के मुंह से निकली ये बात!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version