कहते हैं किस्मत जब साथ देती है तो रंक भी राजा बन जाता है. ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक नगरी महेश्वर के रहने वाले अमित धुर्वे के साथ, जो कभी झोपड़ी में रहकर हारमोनियम सुधारने का काम करते थे. आज वही अपनी सुरीली आवाज से बागेश्वर धाम के मंच पर भजन गाकर देश-विदेश में प्रसिद्ध हो चुके हैं. उनका गीत ‘बड़ा प्यारा लागे बाबा बागेश्वर धाम…’ सुनकर बाबा बागेश्वर प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री भी झूमने लगे. आइए सुनते हैं इस प्यारे से भजन को-
बड़ा प्यारा लागे बाबा बागेश्वर धाम.. इस गीत को सुन झूमने लगे धीरेंद्र शास्त्री







