Wednesday, September 24, 2025
25 C
Surat

बरेली माधवबाड़ी में 100 साल पुराना शिवलिंग मिला, भक्तों में उत्साह.


Last Updated:

Bareilly News: बरेली के माधवबाड़ी में मंदिर पुनर्निर्माण के दौरान 100 साल पुराना शिवलिंग मिला. स्थानीय लोगों ने पूजा शुरू की और भोलेनाथ के जयकारे लगाए.

बरेली: नाथ नगरी बरेली भगवान भोलेनाथ की नगरी के रूप में जानी जाती है. यहां आदिदेव महादेव के हजारों मंदिर हैं और उनके अलग-अलग चमत्कार हैं. आज हम आपको बरेली स्थित माधव बाड़ी के एक मंदिर की चमत्कारिक कहानी बताने जा रहे हैं. बरेली के माधवबाड़ी में 100 साल पुराना शिवलिंग मिला है, जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े हैं और पूजा शुरू कर दी है. क्षेत्र में शिवलिंग का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों के लिए भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग नाथ नगरी बरेली में आस्था का केंद्र बन गया है.

मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान जमीन में मिला शिवलिंग

शिव की नगरी कहे जाने वाली बरेली के माधवबाड़ी के होली चौराहे पर मंगलवार शाम धार्मिक माहौल बन गया जब मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान जमीन में शिवलिंग मिला. लोगों की भीड़ मंदिर और शिवलिंग के चारों तरफ उमड़ पड़ी. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में मंदिर की खुदाई के दौरान शिवलिंग का मिलना चर्चा का विषय बन गया है. लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बिंदु यह मंदिर बनता जा रहा है.

सौ वर्ष पुराना शिवलिंग

बरेली के नई बस्ती माधवबाड़ी के होली चौराहे पर मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान मंगलवार शाम जमीन से शिवलिंग प्रकट हुआ. Bharat.one को स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पीछे बने भोलेनाथ मंदिर का बीते 15 दिनों से पुनर्निर्माण चल रहा था. खुदाई के दौरान सौ वर्ष पुराना शिवलिंग मिलने से लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिंदु यह मंदिर बन गया है. लोग चंदा कर इस मंदिर को बनवाने के लिए चढ़ावा दे रहे हैं. लोगों के बीच इस मंदिर की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना

मंदिर कमेटी के सदस्य संतोष कुमार के अनुसार, मंदिर के फर्श को हटाते समय मजदूरों ने एक के बाद एक करीब सात ईंटों की परतें निकालीं. इसके नीचे से पुराना शिवलिंग सामने आया. जमीन से शिवलिंग निकलते ही वहां भक्तों का तांता लग गया. स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी और भोलेनाथ के जयकारे लगाए. शिवलिंग के दर्शन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा.

मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने Bharat.one से खास बातचीत में बताया कि इस प्राचीन शिवलिंग को मंदिर में ही विधि-विधान से स्थापित किया जाएगा और मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र की धार्मिक धरोहर बताया. उनका कहना है कि भोलेनाथ का यहां प्रकट होना आस्था को और मजबूत करेगा. क्षेत्र में देर शाम तक भक्तों की कतार लगी रही और हर तरफ जय भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे.

भक्तों का क्या है कहना

स्थानीय निवासी ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण के चलते डेढ़ सौ वर्ष पुराना शिवलिंग मंदिर की खुदाई के दौरान मिला है. लोगों में आस्था का बड़ा केंद्र बिंदु बना हुआ है. अब लोग चंदा देकर इस मंदिर को भव्य रूप से बनवाने के लिए कह रहे हैं. मंदिर की समिति के द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस मंदिर का भव्य रूप से निर्माण कराया जाएगा. भगवान भोलेनाथ पर शिव की नगरी कहे जाने वाले बरेली के लोगों की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और भोलेनाथ के चमत्कार अपने भक्तों के लिए नाथ नगर बरेली में दिन प्रतिदिन होते जा रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बरेली के माधवबाड़ी में मिला 100 साल पुराना शिवलिंग, लोगों ने शुरू की पूजा

Hot this week

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img