Barmer News: रेगिस्तान में बसे सीमावर्ती चौहटन में सोमवार सुबह आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है. यहां 7 साल बाद मरुकुम्भ के नाम से विख्यात सुईंया मेले में उमड़े श्रद्धालुओं के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी. मेले में पवित्र स्नान की मान्यता है. दो दिवसीय मेले में रविवार से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी.
