Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से, 12 दिन का आयोजन


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

KhatuShyam ji Mela 2025: सीकर में बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से 12 दिनों तक चलेगा. इस बार अनुमानित 50 लाख श्रद्धालु आएंगे. होटल और धर्मशाला की बुकिंग शुरू हो गई है.

X

मेले

मेले बाबा श्याम के दर्शन के लिए पांच घंटे पैदल चलना होगा 

हाइलाइट्स

  • बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा.
  • दर्शन के लिए 8 किमी पैदल चलना होगा.
  • अनुमानित 50 लाख श्रद्धालु मेले में आएंगे.

सीकर. लखदातारी बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. हर साल मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस बार मेले के दिनों में बढ़ोतरी की है. इस बार बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 12 दिवसीय होगा. अनुमान के अनुसार इस बार हारे के सहारे बाबा श्याम के दर्शन के लिए लगभग 50 लाख से अधिक लोग आएंगे. इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. मेला क्षेत्र में करीब 200 अधिक कारीगर बास और बलियों से दर्शन लाइन बना रहे हैं. ऐसे में मेले में आम दिनों के मुकाबले बाबा के दर्शन के लिए घंटों लाइनों में लगाना होगा.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चारण मैदान, लखदातार मेला ग्राउंड और मंदिर परिसर में लंबी-लंबी जिगजैग बनाई गई है. ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खाटू धाम पहुंचने के बाद करीब 8 किमी पैदल चलना होगा. इसके बाद वे कुछ सेकेंड के लिए बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. आपको बता दें रींगस से आने वाले भक्त नगर पालिका के पास बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार से होकर बिजली ग्रिड होते हुए खटीकान मोहल्ला, कैरपुरा तिराहा से होते हुए चारण मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद लखदातार मेला ग्राउंड और फिर मंदिर परिसर में जाएंगे. ऐसे में बाबा श्याम के दर्शन में कम से कम पांच घंटे का समय लगेगा.

यह भी पढे़ं- घर पर हो रहा था बेटे का इंतजार, तभी बजी फोन की घंटी, आप नीरज के पापा बोल रहे हैं? आवाज सुनते ही पिता के उड़ गए होश

होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला की बुकिंग शुरू
बाबा श्याम के मेले को लेकर सभी श्याम भक्त उत्साहित हैं. ऐसे में अभी से ही अपने रहने कर इंतजाम कर रहे हैं. होटल संचालक रतन पिंगोलिया ने बताया कि होटल के लिए अभी से ही बुकिंग आने लगी है ऐसे में सभी होटल, गेस्ट हाउस धर्मशाला वालों ने किराया भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा खाटू श्याम जी में पदयात्रियों के आने का सिलसिला भी जारी हो गया है.

homedharm

KhatuShyam ji: प्रभु श्याम के 5 सेकंड दर्शन के लिए चलना पड़ेगा 8 KM पैदल

Hot this week

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...

Topics

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img