Home Dharma बार-बार सूख रहा तुलसी का पौधा? इन संकेतों को न करें नजरअंदाज,...

बार-बार सूख रहा तुलसी का पौधा? इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, 1 अचूक उपाय बचाएगा पौधे को सूखने से

0



हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में कई सारे पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है.लोग शाम के समय एक दीया भी तुलसी के पास रखते हैं.

Tulsi Ka Baar-Baar Sukhna : हिन्दू धर्म में कई सारे पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है और इनमें तुलसी का पौधा भी ऐसा है जो आपको लगभग हर घर में मिल जाता है और इसकी पूजा भी प्रतिदिन की जाती है. लोग शाम के समय एक दीया भी तुलसी के पास रखते हैं. यह एक ऐसा पौधा है जिसे पुराणों में बेहद लाभप्रद बताया गया है और तुलसी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों को प्रिय हैं.

लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आप समय पर पानी देते हैं, साफ सफाई का ख्याल रखते हैं और इसके बावजूद तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसा कई बार लगातार होता है और समझ नहीं पाते कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, ऐसा होना भी कई बातों का संकेत देता है आइए जानते हैं इनके बारे में.

मिलता है इस बात का संकेत
यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा बार-बार सूख रहा है तो यह संकेत है कि आपके घर में किसी तरह की परेशानी आने वाली है. इसलिए ऐसा होता देख आप इसे नजर अंदाज ना करें.

इस अवस्था में छूने से बचें
तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना गया है. ऐसे में आप इसके पास गंदे कपड़े सुखाने और इसके पास से चप्पल पहनकर निकलने से बचें. इसके पास गंदगी भी ना करें क्योंकि, ये सभी कारण से भी बार-बार तुलसी सूख सकती है.

तुलसी को सूखने से बचाने करें ये उपाय
यदि आपके घर पर बुरी नजर पड़ती है तो यह सबसे पहले तुलसी के पौधे को ही लगती है. ऐसे में यह पौधा सूखने लगता है. माना जाता है कि, यदि आप तुलसी की जड़ में हल्दी और गंगाजल डालते हैं तो यह खराब नहीं होती. इसके अलावा गर्मी के मौसम में आप इस पौधे को छांव में रखें और सर्दी के मौसम में झीने कपड़े से ढक कर रखें, ताकि यह सुरक्षित रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version