बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन अगर श्रद्धा और विश्वास से बप्पा की आराधना की जाए तो वे अपने भक्तों की हर परेशानी दूर कर देते हैं और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं. सुबह या शाम को धूप-दीप के साथ आरती करने से मन को शांति मिलती है और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. गणेश जी बुद्धि, विवेक और समृद्धि के देवता हैं, इसलिए बुधवार को उनकी आरती करने से पूरे दिन कार्यों में सफलता, मन में स्थिरता और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत