ओम प्रयास /हरिद्वार: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसे गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का प्रभाव न केवल देश-दुनिया पर, बल्कि व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग होता है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. कुछ राशियों को गोचर से सकारात्मक फल मिलता है, जबकि कुछ पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
10 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह वाणी, मान-सम्मान, उज्जवल भविष्य, व्यापार और प्रतिष्ठा से जुड़े हैं. इस गोचर का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. जहां कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, वहीं कुछ को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.
हरिद्वार के ज्योतिषि ने बताए चार राशि के नाम की राय
हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने Bharat.one को बताया कि 10 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे बुध ग्रह कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. उनका कहना है कि इस गोचर का मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.
मिथुन राशि: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर से विशेष लाभ होगा. बुध के तुला राशि में प्रवेश से मिथुन राशि का भाग्य उदय होगा, जिससे उन्हें कारोबार, नौकरी और पढ़ाई में सफलता मिलेगी. परिवार से भी लाभ मिलने का योग है.
कन्या राशि: बुध का यह गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. 12वां घर हानि का होता है, लेकिन बुध के 12वें घर के स्वामी बनने से कन्या राशि के जातकों को विदेश यात्रा और पढ़ाई में विशेष लाभ मिलेगा. व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा.
तुला राशि: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि तुला राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर धन-संपत्ति और व्यापार में वृद्धि का संकेत देता है. वाणी की मधुरता और नए संबंध बनने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर चतुर्थ भाव में होगा, जो कर्म से जुड़ा होता है. इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. नया व्यापार शुरू करने पर विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं.
घर में लगा लें ये पांच पौधे, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी!
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 15:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.