Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

बेहद घमंडी होते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव से भी होते हैं जिद्दी, जानें ज्योतिष से…



अंक ज्योतिष में मूलांक के अनुसार आपके पर्सनालिटी और स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. हर मूलांक का एक अलग मतलब होता है, जो आपको थोड़ा अलग बनाता है. मूलांक यानी आपका बर्थडेट से निकाला जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी जन्म तिथि 24 है तो 2 और 4 को जोड़कर जो अंक निकलेगा यानी 6 आपका मूलांक होगा. आइए जानते हैं ऐसे मूलांक के लोगों के बारे में जो घमंडी और जिद्दी होते हैं…

ज्योतिषाचार्य गौरव दीक्षित के मुताबिक, खासकर 1, 11, 13, 4, और 31 तारीख को जन्मे लोग अपनी खास विशेषताओं के कारण अलग पहचान रखते हैं. हालांकि, इन तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में यह भी कहा जाता है कि उनमें घमंड और ईगो अधिक होता है. छोटी-छोटी बातों पर उनका अहंकार उभर आता है, जो कभी-कभी उनके रिश्तों और जीवन के अन्य पहलुओं में बाधा बन सकता है.

मूलांक 1 और 11 वाले लोग आत्मविश्वासी होते हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास कई बार दिखावे में बदल जाता है. अगर लोग अपने विचारों और कार्यों को लेकर इतने आश्वस्त होते हैं कि दूसरों की राय को महत्व नहीं देते. इन्हें अपनी पहचान और उपलब्धियों का दिखाना पसंद होता है. यह गुण उन्हें सफल बना सकता है, लेकिन जब यह सीमा से बढ़ जाता है, तो लोग इसे घमंड के रूप में देखने लगते हैं. इन्हें अपनी सोच में लचीलापन लाने की आवश्यकता होती है ताकि वे दूसरों के दृष्टिकोण को भी समझ सकें.

मूलांक 4 वाले लोग अपने दृढ़ निश्चय और संगठित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इनका जिद्दी और घमंडी स्वभाव अक्सर दूसरों के साथ विवाद का कारण बनता है. ये लोग अपनी राय को सबसे अच्छा मानते हैं और इसे बदलने के लिए तैयार नहीं होते. इनके जीवन में अनुशासन और मेहनत प्रमुख भूमिका निभाते हैं, लेकिन यही गुण कभी-कभी इन्हें कठोर और असंवेदनशील बना देते हैं. उन्हें अपने रिश्तों में संतुलन बनाए रखने और सहनशीलता बढ़ाने की जरूरत होती है.

13 और 31 तारीख को जन्मे लोग अपने अद्वितीय और विश्लेषणात्मक सोच के लिए प्रसिद्ध हैं. ये लोग चीजों को गहराई से समझते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं. हालांकि, इनमें भी घमंड और ईगो देखने को मिलता है. ये छोटी-छोटी बातों को लेकर जल्दी आहत हो जाते हैं और अपने फैसलों पर टिके रहते हैं. इनका यह स्वभाव कभी-कभी उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है.

Hot this week

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img