Sunday, November 16, 2025
25 C
Surat

भक्ति हो तो ऐसी! बरेली के इस हनुमान भक्त की कहानी आपको हैरान कर देगी, हर कोई कर रहा नमन


Last Updated:

1101 हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना का संकल्प लेकर. उन्होंने हनुमान जी के 100 विद्रोह की स्थापना कर चुके हैं. भगवान श्री राम दिखाएं मार्ग पर चलकर नीलकमल पाठक हनुमान भक्त हैं. और अपनी भक्ति भाव से निरंतर हनुम…और पढ़ें

X

हनुमान

हनुमान भक्त नीलकमल पाठक.

हाइलाइट्स

  • नीलकमल पाठक ने 1101 हनुमान मूर्तियों की स्थापना का संकल्प लिया.
  • अब तक 101 हनुमान मूर्तियों की स्थापना पूरी की.
  • 12 अप्रैल 2025 को 21 मूर्तियों की स्थापना करेंगे.

बरेली: भक्ति का असली स्वरूप भक्त की अटूट श्रद्धा और समर्पण में नजर आता है. नाथ नगरी बरेली के निवासी नीलकमल पाठक अपने अद्वितीय संकल्प और भक्ति के लिए जाने जा रहे हैं. वह बालाजी हनुमान के अनन्य भक्त हैं और 1101 हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना का संकल्प लिया है. अब तक वह 101 मूर्तियों की स्थापना पूरी कर चुके हैं और निरंतर इस कार्य में लगे हुए हैं.
नीलकमल पाठक ने बताया कि इस वर्ष 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक साथ 21 हनुमान मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. इसमें से 15 मूर्तियों की स्थापना अभी बाकी है, जिसे 12 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने इस महान संकल्प को पूरा करने का श्रेय भगवान श्री राम, माता-पिता, गुरुजनों और अपने सहयोगियों के आशीर्वाद को दिया.

101वीं स्थापना के साथ एक नया अध्याय
हाल ही में 99वीं, 100वीं और 101वीं हनुमान मूर्तियों की स्थापना विधि-विधान के साथ पूरी की गई. इस अनुष्ठान का पूजा-पाठ पंडित विमलेश मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. अब तक 101 मूर्तियों की स्थापना पूरी हो चुकी है और 1000 मूर्तियों की स्थापना का लक्ष्य अभी बाकी है.

भक्तों का समर्थन और भावनाएं
इस भव्य संकल्प को लेकर श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह है. भक्तों ने बताया कि नीलकमल पाठक का यह संकल्प सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को धर्म के प्रति प्रेरित करने का अद्भुत प्रयास है. उन्होंने कहा कि वे इस धार्मिक कार्य में सहयोग देंगे और 1101 मूर्तियों की स्थापना संकल्प को पूरा करने में योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे.
नीलकमल पाठक का यह संकल्प सिर्फ मूर्तियों की स्थापना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भक्ति, सेवा और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा.

homedharm

भक्ति हो तो ऐसी! बरेली के इस हनुमान भक्त की कहानी आपको हैरान कर देगी…

Hot this week

Topics

Shivling water offering benefits। शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

Shiva Puja Vidhi: शिवजी का नाम लेते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img