
शनिदेव को न्याय का देवता कहते हैं. कहते हैं पिछले जन्म और इस जन्म के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब शनिदेव ही करते हैं. दिल्ली के असोला फतेहपुर महरौली में श्री शनिधाम है जो बेहद मशहूर है. दुनिया भर से लोग यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं. इन मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी शनिदेव की प्रतिमा है.







