Last Updated:
Mahashivratri In Deoghar: देवघर में 35 साल बाद पहली बार के.के.एन. स्टेडियम से भव्य शिवबारात निकाली गई, जिसमें लाखों श्रद्धालु उमड़े. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. ऊंट, घोड़े, बैलगाड़ी, झांकियां और बै…और पढ़ें

देवघर मे निकली भव्य शिवबारात.
हाइलाइट्स
- 35 साल बाद देवघर में भव्य शिवबारात निकाली गई.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिवबारात का उद्घाटन किया.
- शिवबारात में ऊंट, घोड़े, बैलगाड़ी शामिल थे.
देवघर. करीब 35 सालों बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर जिला प्रशासन द्वारा के.के.एन. स्टेडियम से पहली बार भव्य शिवबारात निकाली गई. इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए न केवल देवघर बल्कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे. पूरे शहर को विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया. इस शिवबारात में ऊंट, घोड़े, बैलगाड़ी आदि शामिल थे.
शिवबारात का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. उन्होंने अपने कई मंत्रियों के साथ मिलकर फव्वारे उड़ाकर इस आयोजन की शुरुआत की.
शिवबारात देखने उमड़ा जनसैलाब
शिवबारात के.के.एन. स्टेडियम से निकाली गई. मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. इसके अलावा, बारात के पूरे मार्ग पर सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. घोड़े और बैलगाड़ी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
बारात में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह नाश्ते और पानी की व्यवस्था की गई थी. शहर के प्रसिद्ध बैंड और डीजे वालों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. हाथी, घोड़े और आकर्षक झांकियां भी शिवबारात का हिस्सा बनीं. हर उम्र के लोग इस भव्य आयोजन में शामिल हुए और भक्तों का उत्साह देखने लायक था.
6 बजे निकली शिवबारात
महाशिवरात्रि के दिन शाम 6 बजे शिवबारात के.के.एन. स्टेडियम से निकली. इस बारात के आगे देवी-देवताओं की टोली चल रही थी, जबकि पीछे भूत-प्रेतों की टोली नजर आई. इनके बीच भगवान शिव नंदी पर सवार होकर निकले. लाखों की संख्या में शिवभक्त झूमते हुए इस बारात में शामिल हुए.
नरकंकालों और बैंड-बाजे की टोली ने बढ़ाया आकर्षण
शिवबारात में बैंड-बाजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. वहीं, नरकंकालों की टोली भी नाचते हुए इस पावन आयोजन का हिस्सा बनी.
Deoghar,Jharkhand
February 26, 2025, 22:42 IST
भूत-प्रेत और नरकंकालों की टोली! देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, सालों बाद दिखा…