धर्म
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की उपासना के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन भक्त सुबह स्नान के बाद लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना और आरती करते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ और दीपक जलाकर की गई आरती से मन को शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करने से जीवन के संकट, भय और बाधाओं से मुक्ति मिलती है तथा साहस और शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.