मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से जीवन में आ रही परेशानियां, बाधाएं और मानसिक तनाव दूर होने की मान्यता है. संकटमोचक हनुमान जी को शक्ति, साहस और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए मंगलवार को उनका नाम जपने और दीप जलाकर आरती करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. माना जाता है कि नियमित रूप से हनुमान जी का स्मरण करने से व्यक्ति को आत्मबल, आत्मविश्वास और हर संकट से उबरने की शक्ति प्राप्त होती है.
मंगलवार को करें हनुमान जी का पाठ, जिंदगी के सारे कष्ट हो जाएंगे दूर