मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ मन से हनुमान जी की आरती करने से पूरे दिन ऊर्जा, साहस और सकारात्मकता बनी रहती है. माना जाता है कि बजरंगबली को लाल रंग के फल- जैसे अनार, तरबूज या सिंदूरी सेब चढ़ाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ये फल शक्ति और शुभता के प्रतीक हैं, जिन्हें अर्पित करने से कार्यों में सफलता मिलती है और मन में उत्साह बना रहता है. मंगलवार की शुरुआत आरती और भोग से करने पर दिन अच्छा जाता है और बाधाएं दूर होती हैं.
मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी की आरती, बजरंगबली को चढ़ाएं ये फल







