मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना जाता है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से हनुमान जी की आरती करने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है और मन को अपार शांति मिलती है. बजरंगबली को संकटमोचक कहा गया है, इसलिए मंगलवार को उनकी पूजा और आरती करने से व्यक्ति के सभी रुके हुए काम पूरे होते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से भय, नकारात्मकता और शत्रुओं से रक्षा होती है. जो व्यक्ति नियमित रूप से मंगलवार के दिन आरती करता है, उसके जीवन में आत्मबल, साहस और सफलता का संचार होता है.
मंगलवार को जरूर करें हनुमान की आरती, बजरंगबली करेंगे हर काम में मदद