Bajrangbali Hanuman Mantra: आज मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है. बजरंगबली में आस्था रखने वाले लोग आज विधि-विधान से इनकी पूजा-आराधना करते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त आज के दिन हनुमान जी की पूजा करता है, उसके सभी दुख, रोग, संकट, भय, डर आदि दूर हो जाते हैं. उसके बल, बुद्धि, आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है. दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है, शनि दोष से मुक्ति मिलती है, जीवन, करियर में तरक्की की राह खुलती है. आप आज के दिन भजन, आरती के साथ ही कुछ हनुमान मंत्रों का भी जाप जरूर करें. इन मंत्रों का जाप करने से हनुमान जी आपका बेड़ा पार करेंगे. ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ इस हनुमान मंत्र का जाप करने से बजरंगबली हर संकट और कष्ट दूर करते हैं.
मंगलवार को सुबह जपें बजरंगबली का ये मंत्र, हनुमान जी करेंगे आपका बेड़ा पार

 
                                    
