Last Updated:
Akshaya Tritiya Festival 2025: मंडी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर, पड्डल में 22 से 30 अप्रैल तक अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया जाएगा. हरिहर पूजन, श्रीराम चरित्र मानस पाठ, नाम संकीर्तन, रथ यात्रा और भंडारा प्रमुख आयोजन …और पढ़ें

जगन्नाथ मंदिर मंडी
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया महोत्सव 22-30 अप्रैल तक होगा.
- 30 अप्रैल को पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित होगा.
- मंडी के जगन्नाथ मंदिर का इतिहास महत्वपूर्ण है.
अक्षय तृतीया महोत्सव. पड्डल के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बारे में महंत स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि अक्षय तृतीया महोत्सव 22 से लेकर 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.
पड्डल के जगन्नाथ मंदिर में हरिहर पूजन अर्चन एवं विधि के धार्मिक अनुष्ठान प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक होगा. संगीतमय श्री राम चरित्र मानस परायण पाठ मध्याह्न एक से चार तक तथा प्रवचन नाम संकीर्तन सायंकाल छह बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को पूर्णाहुति 12:30 बजे और भंडारा एक बजे से आयोजित किया जाएगा.
मंडी के जगन्नाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना और महत्वपूर्ण है. यह मंदिर मंडी शहर में स्थित है और भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को समर्पित है. यह मंदिर सुकेत रियासत से भी जुड़ा हुआ है, जहाँ सुकेत के राजा ने भगवान जगन्नाथ से अपने रोग से मुक्ति के लिए मन्नत मांगी थी, जिसके बाद मंदिर से जंगम बाग तक भव्य यात्रा की परंपरा शुरू हुई.
और भी है रोचक इतिहास
जब मंडी के राजा गुर सैन जगन्नाथ की इन मूर्तियों को मंडी लाना चाह, तो वह चाहते थे कि इस भगवान का मुख उनके राज दरबार के बिल्कुल सामने हो. लेकिन ऐसा हो ना पाया क्योंकि जगन्नाथ की मूर्ति नई मंडी की तरफ नहीं, बल्कि पुरानी मंडी की तरफ मुख कर स्थित हो गई, जिसके बाद आज तक उनका मुख पुरानी मंडी की तरफ ही रहा.
यहां होती है रथ यात्रा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भी जगन्नाथ पूरी की तरह हर्बल एक बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित की जाती है और इसमें कई श्रद्धालु भाग लेते हैं. साउथ की इस प्रसिद्ध धार्मिक त्यौहार को नॉर्थ में भी बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है और एक भव्य रथ यात्रा शहर में निकाली जाती है और इसके अगले दिन ही भंडारे का आयोजन भी किया जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.