Tuesday, December 9, 2025
30 C
Surat

मधुबनी के ये हैं टॉप 5 धार्मिक पर्यटक स्थल, जगहें देखते ही भूल जाओगे दुनिया, देखें Photos


Last Updated:

Madhubani Top 5 Religious Places : मधुबनी के उगना महादेव, कपिलेश्वर मंदिर, एकादश रुद्र, विदेश्वर बाबा मंदिर और शिलानाथ धाम अपने धार्मिक इतिहास और पर्यटन महत्व के लिए प्रसिद्ध हैं.यह हर समय दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

मधुबनी

मधुबनी जिला में प्रवेश करते ही सबकी जुबान पर पहला ही नाम उगना महादेव का आता है. यह एक पर्यटन स्थल है, जिसे पर्यटन विभाग ने डेवलप करने के लिए कई करोड़ रुपए दिए हैं. हालांकि यहां महादेव खुद उगना का रूप धारण कर कवि कोकिल विद्यापति के नौकर के रूप में रहकर सेवा की थी.

मधुबनी

दूसरा कपिलेश्वर मंदिर है, जिसका इतिहास विभिन्न मंदिरों और स्थानों के आधार पर अलग-अलग है, लेकिन एक मान्यता के अनुसार, मधुबनी के कपिलेश्वर स्थान में, कपिल मुनि ने तपस्या कर एक शिवलिंग की खोज की थी, वहीं, पर यह स्थापित है. एक और मान्यता शिवलिंग खोज की कहानी राजा जनक से जुड़ा हुआ है. वह खेत में हल चला रहे थे. ऐसे में यह जगह पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है.

मधुबनी

हम बात एकादश रुद्र की करते हैं. जहां एक दो नहीं, बल्कि 11 शिवलिंग एक साथ एक जगह स्थापित हैं. यह पर्यटन और राजनीति दोनों दृष्टिकोण से महत्व रखता है. चुनाव लड़ने और जितने के बाद यहां दर्शन करने हर कोई आता है. यह दुनिया के उन चुनिंदा मंदिरों में से एक है. जहां महादेव, शिव, रुद्र, शंकर, नीललोहित, ईशान, विजय, भीम, देवदेव, भवोद्भव और कपालिश्च (कपाली) हैं. ये ग्यारह रुद्र रूप एक साथ स्थापित हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मधुबनी

अब बात एक और मुख्य मधुबनी के प्रमुख पर्यटन शिव स्थल की करते हैं, जो कि विदेश्वर बाबा मंदिर का मंदिर है. इस स्थान के बारे में कई मान्यताएं हैं कि यहां 11 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम के छोटे भाई हैं, जो बाबा विदेश्वर स्थान के नाम से यहां मशहूर हैं. जो सावन के पूरे महीना यहां विराजमान होते हैं. झंझारपुर में स्थित इस मंदिर को व्याख्यान आपको गीतों और पुस्तकों में भी मिल जाएगा.

मधुबनी

हम मधुबनी के शिलानाथ धाम मंदिर की करते हैं. 9 धामों में से एक शिलानाथ की कहानी अद्भुत है. मान्यता है कि कमला नदी के छोर से इस स्थल पर शिव और पार्वती (अर्धनारीश्वर) की उत्पत्ति हुई थी, लेकिन भीषण बाढ़ में शिव इस जगह से कहीं और चले गए, लेकिन उनके साथ आए भैरव इसी स्थान पर रहे. उसी को और बड़ा और अद्भुत रूप में मंदिर बना दिया गया है. आज यह शिलानाथ धाम मंदिर के नाम से मशहूर है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मधुबनी के ये हैं टॉप 5 धार्मिक पर्यटक स्थल, जगहें देखते ही भूल जाओगे दुनिया

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img