इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. पहला दिन छठ पूजा में नहाय खाय कहलाता है. इस दिन छठ करने वाली महिलाएं नहा-धोकर भगवान की पूजा करती है. नहाय खाय वाले दिन घीया और चने की दाल से भोजन बनाया जाता है. इस दिन शारदा सिन्हा के गाए छठ माई के गीतों की खूब बयार होती है. अगर आप भी सुनना चाहते हैं इस तो इस लिंक को ओपन कर सकते हैं.