Last Updated:
Chaitra Purnima 2025 Chadra Dosh Upay: यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष की शिकायत है तो इससे छुटकारा पाने का आच्छा मौका है. चैत्र पूर्णिमा पर कुछ उपाय कर आप इसके दोष से मुक्ति पा सकते हैं. देवघर के प्रसिद्ध ज्योति…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- चैत्र पूर्णिमा पर चंद्र दोष से मुक्ति के उपाय करें
- पूर्णिमा पर चीनी, दूध, सफेद वस्त्र का दान करें
- रात में चंद्रमा की पूजा कर दूध में चीनी मिलाकर अर्घ्य दें
देवघर: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन, भावनाओं और मानसिक स्थिरता का कारक माना जाता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो या किसी क्रूर ग्रह से पीड़ित हो, तो उसे मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे चंद्र दोष कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र दोष से बचने के कई उपाय बताए गए हैं. माना जाता है कि अगर विशेष तिथि पर ये उपाय किए जाएं, तो चंद्र दोष से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से कि चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए कब और क्या उपाय करने चाहिए.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष हो, तो जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. यहां तक कि मारकेश भी लग सकता है. चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए पूर्णिमा की तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. 12 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष की पहली पूर्णिमा यानी चैत्र पूर्णिमा है .उस दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो चंद्र दोष से निश्चित रूप से छुटकारा मिल सकता है.
पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय:
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन चीनी, दूध, सफेद वस्त्र, छाता और घड़ा आदि चीजों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही उसी दिन रात में चंद्रमा की पूजा कर दूध में हल्की चीनी मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. अगर व्यक्ति ये उपाय कर ले, तो चंद्र दोष से छुटकारा मिल जाएगा और सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.







