Thursday, November 13, 2025
28 C
Surat

महाकुंभ से लौटने के बाद गया के विष्णुपद में पितरों को दिला रहे मोक्ष, रोजाना 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कर रहे हैं पिंडदान


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Gaya News : बिहार के गया स्थित विष्णुपद में सालों भर पिंडदान का विधान है. यहां हर दिन पिंडदान होता है. खासकर पितृपक्ष के महीने में यहां पर देश-विदेश से लगभग 20 लाख श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान के लिए आते है…और पढ़ें

X

महाकुंभ

महाकुंभ मेले से लौटकर विष्णुपद आ रहे हैं और अपने पूर्वजों को मोक्ष दिला रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • विष्णुपद में रोजाना 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पिंडदान कर रहे हैं.
  • महाकुंभ से लौटकर श्रद्धालु विष्णुपद में पितरों को मोक्ष दिला रहे हैं.
  • फरवरी में विष्णुपद में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.

गया : बिहार के गया स्थित विष्णुपद में सालों भर पिंडदान का विधान है. यहां हर दिन पिंडदान होता है. खासकर पितृपक्ष के महीने में यहां पर देश-विदेश से लगभग 20 लाख श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान के लिए आते हैं. अभी फरवरी का महीना चल रहा है और इन दिनों विष्णुपद में रोजाना 10 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और पितरों की आत्मा के शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अधिकांश श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले से लौटकर विष्णुपद आ रहे हैं और अपने पूर्वजों को मोक्ष दिला रहे हैं.

अभी मुख्य रूप से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के जिलों के श्रद्धालु विष्णु पद पहुंच रहे हैं. यह सभी श्रद्धालु महाकुंभ के लिए निकले थे और वहां से स्नान करने के बाद विभिन्न तीर्थ स्थल का दर्शन करते हुए पितरों के मोक्ष के प्राप्ति के लिए गया जी पहुंच रहे हैं. अपने पितरों का पिंडदान करने के बाद यह सभी श्रद्धालु अपने घर को लौट जाएंगे. बताया जा रहा है कि विष्णुपद में पिछले एक महीने से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. हर दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां पर आकर पिंडदान कर रहे हैं.

विष्णुपद क्षेत्र के पंडा और ब्राह्मणों की माने तो फरवरी माह में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ कभी नहीं होती थी. लेकिन इस वर्ष प्रयागराज में लगे महाकुंभ के कारण गया जी में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. महाकुंभ से लौटने के बाद श्रद्धालु गया जी पहुंचकर अपने पितरों को मोक्ष दिला रहे हैं. इनमें से अधिकांश श्रद्धालु पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों से आए हुए हैं. गया तथा बोधगया में कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो अधिक देखने को मिल रही है लेकिन पिंडदान आधे से ज्यादा लोग ही कर रहे हैं.

महाराष्ट्र और उड़ीसा से आए श्रद्धालु Bharat.one को बताते हैं कि महाकुंभ को लेकर घर से निकले थे और विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन करते हुए विष्णु पद पहुंचे हैं. यहां अपने पितरों का पिंडदान करने के बाद घर की ओर लौट जाएंगे. प्रयागराज में जितना भीड़ था उसमें से अधिकांश लोग गया जी पहुंच रहे हैं. यहां भी काफी भीड़ देखने को मिल रहा है और यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. यहां पितरों को मोक्ष के लिए पिंडदान कर रहे हैं.

homedharm

महाकुंभ से लौटने के बाद गया के विष्णुपद में पितरों को दिला रहे मोक्ष…

Hot this week

बिछिया पहनने के धार्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कारण व फायदे

Last Updated:November 13, 2025, 13:37 ISTबिछिया पहनना भारतीय...

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...

Topics

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img