Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

महाकुंभ 2025: ग्रीस की पिनलोपी ने भारतीय लड़के से की शादी


Last Updated:

महाकुंभ 2025 में ग्रीस की पिनलोपी ने दिल्ली के सिद्धांत शिव खन्ना से पारंपरिक वैदिक रीति से शादी की. जुना अखाड़े के शिविर में हुई इस शादी में पिनलोपी के माता-पिता भी मौजूद थे.

महाकुंभ 2025: ग्रीस की पिनलोपी ने भारतीय लड़के से की शादी

ग्रीस की इस लड़की ने 26 जनवरी को दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना से शादी की है.

हाइलाइट्स

  • ग्रीस की पिनलोपी ने दिल्ली के सिद्धांत से महाकुंभ में शादी की।
  • शादी जुना अखाड़े के शिविर में पारंपरिक वैदिक रीति से हुई।
  • पिनलोपी के माता-पिता और रिश्तेदार भी शादी में शामिल हुए।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से आ रहीं आस्‍था, भक्‍ति और श्रद्धा की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. अमेर‍िका, ताइवान, लंदन समेत कई देशों से भी श्रद्धालु आस्‍था के इस संगम में ‘डुबकी’ लगाने आ रहे हैं. ऐसे ही ग्रीस से भी एक लड़की महाकुंभ में आई लेकिन उसे शायद पता भी नहीं था कि इस महाकुंभ में वह दुल्‍हन बन जाएंगी. ग्रीस की पिनलोपी की मांग में सजा स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी और कलाई में सजा लाल चूड़ा महाकुंभ में उसे म‍िला बेहद खूबसूरत तौहफा है. प‍िनोलोपी ने भारत के लड़के स‍िद्धांत से महाकुंभ में शादी की है.

भारत की बहू बनी ग्रीस की प‍िनोलोपी
भारत की बहू बनी ग्रीस की इस लड़की ने 26 जनवरी को दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना से शादी की है. यह विवाह जुना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतिन गिरी के शिविर में हुआ. शादी की विधि को पूर्ण रूप से पारंपरिक वैदिक रीति से संपन्न किया गया. ग्रीस की इस दुल्‍हनिया का कन्यादान खुद जुना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने किया. इस मौके पर दुल्हन के माता-पिता और रिश्तेदार भी मौजूद थे. पिनलोपी और सिद्धार्थ चाहते थे कि वे सनातन तरीके से अपने नए जीवन की शुरुआत करें. अपनी इस शादी पर बात करते हुए स‍िद्धांत ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हम एक-दूसरे से यहां शादी कर पाए. हम दोनों योगा की प्रैक्‍ट‍िस करते हैं और इसील‍िए जीवन में बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें या अटैचमेंट नहीं है, लेकिन जब आपको कोई इतने खूबसूरत द‍िल वाला कोई इंसान मि‍ल जाए, तो आपका जीवन और भी सुखद हो जाता है.’

ये दुन‍िया का सबसे पव‍ित्र स्‍थान है
स‍िद्धांत कहते हैं, ‘हम अपनी शादी ब‍िलकुल सादगी और बेहद प्रमाण‍िक स्‍वरूप में करना चाहते थे और इसलि‍ए हमने प्रयागराज को चुना. क्‍योंकि हमें लगता है कि इस समय न केवल हमारे देश में बल्‍कि पूरे व‍िश्‍व में इससे पवित्र कोई जगह नहीं है, जहां सारा आध्‍यात्‍म, सारा धर्म एकसाथ हो.’ सिद्धांत आगे कहते हैं कि लोग भूल गए हैं कि शादी एक बेहद ही पवित्र संस्‍था है. यहां तक की सनातन धर्म में हर देवी-देवता एकसाथ हैं. हमारा धर्म स‍िखाता है कि ब‍िना पुरुष के मह‍िला और ब‍िना मह‍िला के पुरुष अधूरा है. अपनी परंपराओं को, अपने धर्म को पालन करने में हमें सोचना नहीं चाहिए बल्‍कि इसपर हमें गर्व करना चाहिए.’

वहीं ग्रीस की प‍िनलोप का कहना है, ‘मेरा साथ कुछ चमत्‍कार‍िक सा हुआ है. जब मैंने तस्‍वीरें देखीं तब मुझे एहसास हुआ कि यहां कोई दैवीय शक्‍ति है, ज‍िनके बीच हमारी शादी हुई है. मैंने कभी भारतीय शादी नहीं देखी और आज मैं खुद एक दुल्‍हन हूं इसलि‍ए सबकुछ मेरे लि‍ए नया था. ये एक बहुत ही खूबसूरत फील‍िंग है.’

इस जोड़ी की मुस्‍कुराती तस्‍वीरें बता रही है कि ये जोड़ी इस शादी के बंंधन में बंधकर क‍ितनी खुश है.

homedharm

महाकुंभ 2025: ग्रीस की पिनलोपी ने भारतीय लड़के से की शादी

Hot this week

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...

foods for eye health। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट

Diet For Better Eyesight: आजकल कम उम्र में...

Topics

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img