Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

महाभारतकाल से इस पीठ पर है भक्तों की अटूट आस्था, मां दुर्गा के दरबार में आते ही मनोकामनाएं पूर्ण, जानें मान्यता


Last Updated:

Farrukhabad News: मंदिर के पुजारी कैलाश चंद्र ने बताया कि माता मंगला गौरी की श्रद्धालु नवरात्र में पूरे उल्लास के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे. शारदीय नवरात्रि को देखते हुये मंदिर में भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं. साफ सफाई के अलावा रंग रोगन आदि काम निपट चुका है.

शारदीय नवरात्र की भव्यता मिनी काशी जाने बाले फर्रुखाबाद में एक बार फिर देखने को मिलेगी. घर -घर मां जगदंबा बिराजेंगी. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर पंडालों में भी माँ जगदंबा बिराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगी. शहर के देवी मंदिरों में नवरात्र को देखते हुये भव्य सजावट हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की हर सहूलियत पर मंदिर कमेटी ध्यान दे रही है. मंदिरों में बैरिकेडिंग आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं. मिनी काशी के रूप में मशहूर फर्रुखाबाद एक बार फिर भक्तिरस के अभूतपूर्व रंग में रंगा नजर आयेगा. शारदीय नवरात्रि में देवी मां के इस पर्व पर मंदिरों में बेशुमार भीड़ उमड़ती है. प्राचीन मंदिरों में तो नवरात्र भर श्रद्धालुओं को मां भगवती के दर्शन करने में घंटों प्रतीक्षा भी करनी पड़ती है.

महाभारत कालीन शहर के प्रमुख शक्ति पीठ गुरुगांव देवी मंदिर है. कहा जाता है की मंदिर के अंदर विराजमान मां मंगला गौरी की प्रतिमा की स्थापना गुरु द्रोणाचार्य ने की थी. मंदिर के पुजारी कैलाश चंद्र ने बताया कि माता मंगला गौरी की श्रद्धालु नवरात्र में पूरे उल्लास के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे. शारदीय नवरात्रि को देखते हुये मंदिर में भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं. साफ सफाई के अलावा रंग रोगन आदि काम निपट चुका है. बैरिकेडिंग का काम शेष रह गया है. इस मंदिर में न सिर्फ जिले के बल्कि दूसरे जिलों के दूर दूर से श्रद्धालु नवरात्रि में मन की मुराद पूरी करने को झोली भरने के लिए पहुंचते हैं. यहां आने वाले हर वक्त की मनोकामना पूर्ण होती है, मां का भव्य स्वरूप श्रद्धालुओं को खासा आकर्षित करता है. मान्यता है कि नवरात्र भर जो श्रद्धालु नियमित रूप से दर्शन को पहुंचते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.

मिनी काशी में सजता है भव्य दरबार
नवरात्र की भव्यता देखने को मिलेगी. घर-घर मां जगदंबा की पूजा होगी और पंडालों में भी भीड़ उमड़ेगी. सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही शादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. बता दें कि सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं.शहर के रेलवे रोड पर सड़क के बीचो बीच स्थित पल्ला मठिया देवी मंदिर में नवरात्रि के त्योहार को देखते हुये भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं. मां भगवती के दर्शन में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये. इस पर कमेटी पूरा ध्यान दे रही है, मंदिर से काफी दूर तक सजावट की गयी है. नवरात्र से ही शाम को पूरा मुख्य मार्ग रोशनी से नहा जायेगा. कहा जाता है कि मठिया देवी मंदिर में स्थापित माँ भगवती की प्रतिमा की स्थापना अज्ञातवास के समय पांडवों मां कुंती ने की थी. इस मंदिर को बीच सड़क से हटाने का मुगल शासको और अंग्रेजों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह है भी मंदिर को सड़क से नहीं हटा पाए.

बेरिकेट्स लगाकर किया जायेगा भीड़ को नियंत्रित
बढ़पुर स्थित माता शीतला देवी मंदिर में भी भव्य प्रबंध किए गए हैं. यहां पर बैरिकेडिंग करायी गयी है तो वहीं मेन रोड तक सजावट की जा रही है. मुख्य रोड पर स्थित होने के कारण इस मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.

खूब की गई साजों सज्जा
जेएनवी रोड के माता गमा देवी मंदिर में भी भव्य सजावट की गयी है. यहां पर भी भीड़ को देखते हुये बैरिकेडिंग करायी जा रही है जिससे कि महिला पुरुष श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये. इस मंदिर में भी शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

महाभारतकाल से इस पीठ पर भक्तों की अटूट आस्था,दरबार में आते ही मनोकामनाएं पूर्ण

Hot this week

Topics

Sabudana Onion Chilla Recipe। साबूदाना प्याज चीला रेसिपी

Sabudan Onion Chilla Recipe: सर्दियों में हो या...

Why Krishna Krishna is not chanted। कृष्ण-कृष्ण क्यों नहीं बोलते

Hindu Chanting Traditiong: नाम जाप को हिंदू धर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img