Agency:Bharat.one Uttarakhand
Last Updated:
Haridwar: महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है, इस दिन अपनी राशि के मुताबिक दान करने से न केवल धन की प्राप्ति होगी बल्कि वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं भी खत्म होंगी. इसके साथ ही जो इच्छा करेंगे, वो पूरी होगी.
महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार दान का महत्व
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार दान से समस्याएं खत्म होंगी.
- दान से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी.
- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार दान करें.
हरिद्वार. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होता है. महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का व्रत करने, पूजा पाठ, स्त्रोत का पाठ और दान आदि करने का विशेष महत्व होता है. महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भोलेनाथ का व्रत करने से जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म होने की मान्यता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशि के अनुसार अगर गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति को दान किया जाए तो विवाह की सभी अड़चनें, आर्थिक समस्याएं खत्म होने के साथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
राशि के अनुसार दान करने पर भोलेनाथ की कृपा से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली आएगी और अमोघ फल मिलेगा. आइये जानते हैं कि किस राशि के जातक को क्या दान देना चाहिए जो उसे लाभ पहुंचाएगा. उत्तराखंड हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने इस बारे में जानकारी दी.
मेष राशि – मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. मेष जातकों को महाशिवरात्रि के दिन लाल रंग के कपड़े, लाल रंग की मिठाई और लाल रंग की वस्तुएं दान करनी चाहिए.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इन जातकों को महाशिवरात्रि के दिन गरीब, जरूरतमंद लोगों को सफेद और लाल रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. सफेद और लाल रंग के वस्त्र, सफेद और लाल रंग की मिठाई, सफेद मोतियों की माला, खीर वगैरह का दान करने पर विशेष लाभ मिलता है.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. मिथुन राशि के जातकों को महाशिवरात्रि पर हरे रंग की वस्तुएं जैसे हरे रंग की मिठाई, हरे रंग के वस्त्र आदि दान करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. मिथुन जातक अगर गाय को चारा खिलाएं तो सभी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
कर्क राशि– कर्क राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं. महाशिवरात्रि के दिन कर्क राशि के जातकों को सफेद रंग की वस्तुओं का दान जैसे सफेद मिठाई, सफेद रंग के कपड़े, सफेद मोती की माला, सफेद रंग की वस्तुएं गरीब जरूरतमंद को देने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कर्क राशि के जातक अगर चंद्रमा को दूध से अर्घ्य दें तो धन प्राप्ति में सभी बाधाएं भोलेनाथ खत्म कर देते हैं.
सिंह राशि– सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. महाशिवरात्रि के दिन अगर सिंह राशि के जातक गाय को गुड़ खिलाएं तो उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. महाशिवरात्रि के दिन सिंह जातकों को लाल और पीले रंग के कपड़े, लाल और पीले रंग की मिठाई, दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली लाल या पीले रंग की वस्तुएं गरीब, जरूरतमंदों को देने से जीवन में सुख समृद्धि, वैभव, मान सम्मान आदि की प्राप्ति होती है.
कन्या राशि– कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. महाशिवरात्रि के दिन कन्या राशि के जातकों द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों को हरे रंग की वस्तुएं जैसे हरे रंग के कपड़े, हरे रंग की मिठाई और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली हरे रंग की वस्तुएं निस्वार्थ भाव से दी जाएं तो भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. महाशिवरात्रि के दिन गाय को भरपेट चारा खिलाने पर जीवन में चल रही सभी समस्याएं भोलेनाथ की कृपा से खत्म हो जाती हैं.
तुला राशि– तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. महाशिवरात्रि के दिन तुला राशि वाले जातकों को लाल और सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए. सफेद और लाल रंग की वस्तुएं जैसे कपड़े, मिठाई, दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं गरीब और जरूरतमंद लोगों को देने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. इन जातकों को महाशिवरात्रि के दिन लाल रंग के कपड़े, लाल रंग की मिठाई और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली लाल रंग की वस्तुएं गरीब जरूरतमंदों को देने पर भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है.
धनु राशि– धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति हैं. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को होगी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन धनु राशि के जातकों को गरीब और जरूरतमंद लोगों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे कपड़े, मिठाई आदि देने से भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहेगी और जीवन में सुख समृद्धि खुशहाली का आगमन होगा.
मकर और कुंभ राशि – मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. मकर और कुंभ राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को नीले, काले या गहरे रंग के कपड़े, गुलाब जामुन, मिठाई, कंबल, पर्दे और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं देने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और गृह संबंधित सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
मीन राशि– मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति ग्रह हैं. महाशिवरात्रि के दिन मीन राशि के जातकों को गरीब और जरूरतमंद लोगों को पीले रंग की वस्तुएं, पीले रंग के कपड़े, पीले रंग की मिठाई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली पीले रंग की वस्तुएं देने से गृह संबंधित दोष खत्म हो जाता है और भोलेनाथ की अपार कृपा प्राप्त मिलती है.
Hardwar,Uttarakhand
February 22, 2025, 13:34 IST
शिवरात्रि पर अपनी राशि के मुताबिक करें दान, मिलेगा प्यार, होगी पैसे की बारिश!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
