Tuesday, November 18, 2025
30 C
Surat

महाशिवरात्रि पर विवाह करना चाहिए या नहीं? किसी ने कर लिया तो क्या होगा? देवघर के आचार्य ने बताया राज


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Mahashivratri 2025 News: मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. ऐसे में कई लोग इस दिन अपना विवाह प्लान करते हैं. क्या ऐसा करना शुभ है या अशुभ? आचार्य ने विस्तार से बताया…और पढ़ें

X

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि पर शादी करनी चाहिए या नहीं? जानें (प्रतीकातम्क तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर व्रत रखना चाहिए
  • महाशिवरात्रि पर विवाह करना सही या गलत
  • शिव विवाह के बाद विवाह करना कैसा रहेगा

देवघर: माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर जो भी जातक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन शिवलिंग की पूजा की प्रधानता है. शिवलिंग पर अगर पंचामृत अर्पण करते हैं तो भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं. इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. माना ये भी जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. ऐसे में क्या कोई जातक आम विवाह कर सकता है? इस दिन कोई शादी का मुहूर्त होता है? जानें..

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन व्रत अवश्य रखनी चाहिए. साथ ही महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की चार प्रहर में पूजा की जाती है. इस दिन विवाह के लिए माता गौरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस दिन सभी शिवालय से शिव बारात भी निकाली जाती है. कई आम लोग भी इस तिथि में विवाह आदि मांगलिक आयोजन करते हैं. पर क्या ये सही है?

महाशिवरात्रि के दिन विवाह करनी चाहिए या नहीं?
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा करनी चाहिए. वहीं, कई लोग इस तिथि को यादगार बनाने के लिए विवाह करते हैं. वैसे तो इस साल महाशिवरात्रि के दिन कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन सामान्य जनों को विवाह इत्यादि नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इस दिन भगवान भोलेनाथ के बारात में शामिल होने के लिए भूत, पिशाच, दैत्य इत्यादि धरती पर वास करते हैं. हां, महाशिवरात्रि के दिन शिव विवाह के पश्चात विवाह इत्यादि कर सकते हैं.

homedharm

महाशिवरात्रि पर विवाह करना चाहिए या नहीं? किसी ने कर लिया तो..आचार्य से जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Winter dry skin remedies। रूखी और फटी त्वचा का इलाज

Last Updated:November 18, 2025, 17:01 ISTTips For Cracked...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img