Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: हिन्दू धर्म मे अक्षय तृतीया क़ो अत्यंत शुभ दिन माना गया है. इस बार यह त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा, जो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के उदयातिथि के अनुसार है. इस दिन भगवान विष्…और पढ़ें

अक्षया तीतीय शुभ व अशुभ
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.
- इस दिन विवाह और सगाई करना भी शुभ होता है.
- अक्षय तृतीया पर शराब पीना और नाखून काटना अशुभ है.
उज्जैन. हिन्दू धर्म में हर तिथि व हर वार का अत्यधिक महत्व शास्त्रों मे बताया गया है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अगले दिन अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा एवं साधना की जाती है. यह दिन साल भर में किसी भी चीज की खरीददारी करना, विवाह, मुंडन, जनेऊ इत्यादि के लिए सबसे उत्तम और शुभ दिन माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन किसी भी मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती है. इसी माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की भी पूजा आराधना की जाती है, तो आईये उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं इस दिन का महत्व और इस दिन क्या करना शुभ व अशुभ होता है.
शुभ योग्य में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2025 में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल संध्या 4 बजकर 29 मिनट मे शुरू हो रहा है और तृतीया तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अप्रैल दोपहर 03 बजकर 11 मिनट मे हो रहा है. शुक्ल पक्ष में उदयातिथि मान्यता होती है. इसलिए उदयातिथि के अनुसार 30 अप्रैल को ही अक्षय तृतीया मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया पर कौनसे कार्य शुभ?
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सोना खरीदना एक पुरानी परंपरा है, जो घर में वैभव लाता है.यह तिथि निवेश के लिए भी बेहद शुभ मानी जाती है. इस शुभ दिन पर कारोबार शुरू करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस तिथि पर वाहन खरीदने से लेकर बच्चों के लिए बचत योजना शुरू करने जैसा स्मार्ट निवेश भविष्य में सकारात्मकता लाता है. अक्षय तृतीया पर विवाह और सगाई जैसे विशेष समारोह करना भी बहुत अच्छा माना जाता है.
अक्षय तृतीया पर भूल से भी ना करें यह कार्य
अक्षय तृतीया पर घर को साफ रखने की सलाह दी जाती है. इस दिन के दिन शराब पीने, नाखून काटने जैसी आदतों से बचना चाहिए. इस दिन कर्ज लेने या पैसा उधार लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. इस दिन तामसिक चीजो का सेवन नहीं करना चाहिए. अक्षय तृतीया पर किसी का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस तिथि पर घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.