यह सत्य बात है कि, मन को सुकून देने के लिए कुछ भजन सुने जा सकते हैं. इन भजनों के जरिए प्रभु के चरणों में डूब कर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. इसी तरह ‘कृष्ण भजन’ सुनने से भी मन को सुकून मिल सकता है. क्योंकि, ये भक्त और भगवान के बीच मिलन का एक जरिया है. ऐसा करने से मानसिक शांति और एकाग्रता में सुधार हो सकता है. तो आइए सुनिए यह दर्द भरा भजन, जिसके बोल हैं मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले…
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले…जिसने भी सुना यह भजन, आंसू रोक न पाया







