Home Dharma ‘मेरे साथ बहुत धोखे हुए…’ संत प्रेमानंद को एक्‍ट्रेस ने बताया पूरा...

‘मेरे साथ बहुत धोखे हुए…’ संत प्रेमानंद को एक्‍ट्रेस ने बताया पूरा सच, आंसुओं के साथ कहा ‘साध्‍वी बनना है’

0


Last Updated:

एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और क्र‍िकेटर व‍िराट कोहली जैसे कई सेलीब्र‍िटीज वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचते हैं. अब एक और एक्‍ट्रेस अपने जीवन की कठिनाइयों पर मार्गदर्शन पाने उनके पास पहुंची…और पढ़ें

'मेरे साथ बहुत धोखे हुए...' संत प्रेमानंद को एक्‍ट्रेस ने बताया पूरा सच

एक्‍ट्रेस प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपने जीवन के कष्‍ट और मानस‍िक दुव‍िधा को लेकर पहुंची हैं.

हाइलाइट्स

  • एक्ट्रेस खुशी शाह ने संत प्रेमानंद से जीवन की कठिनाइयों पर मार्गदर्शन मांगा.
  • संत प्रेमानंद ने भगवान से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी.
  • खुशी शाह ने साधवी बनने की इच्छा जताई, संत ने अंदर से साधवी बनने की सलाह दी.

Premanand ji Maharaj: वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सामने एकांतिक वार्तालाप करने और अपने द‍िल की बात रखने कई लोग हर द‍िन पहुंचते हैं. जहां एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और क्र‍िकेटर व‍िराट कोहली (Anushka Sharma & Virat Kohli) उनके भक्‍तों की ल‍िस्‍ट में शामिल हैं. वहीं हाल ही में आशुतोष राणा भी इस संत के दर्शन करने पहुंचे. अब एक और एक्‍ट्रेस प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपने जीवन के कष्‍ट और मानस‍िक दुव‍िधा को लेकर पहुंची हैं. इस एक्‍ट्रेस ने बताया कि कैसे अनाथ होने की वजह से शुरुआती जीवन अनाथालय में गुजरा और आज कई धोखे खाने के बाद वो एक्‍ट्रेस बन गई है.

गुजराती स‍िनेमा की प्रस‍िद्ध एक्‍ट्रेस खुशी शाह, हाल ही में प्रेमानंद महाराज के सामने अपने जीवन की दुव‍िधा लेकर पहुंचीं. उन्‍होंने अपने सवाल में कहा, ‘बचपन में ही माता-पिता चले गए, अपनो ने ही अनाथालय में छोड़ द‍िया, खुद को संभाला, इस बीच क‍िसी से अपनापन हुआ और उसने भी धोखा दे द‍िया. अब इतना टूट गई हूं कि क्‍या बतायूं. अभ‍िनय की दुनिया से हूं, बाहर से तो द‍िखाती हूं बहुत स्‍ट्रॉंग हूं, पर अंदर से टूट चुकी हूं. ऐसी स्‍थ‍िति में कैसे खुद को संभालें..’ ये सुनते ही प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘बच्‍चा संसार का तो स्‍वरूप ही यही है. हम जानते हैं कि ये सब धोखे का संसार है.’

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं, ‘अभी तक जो हुआ उसे भूल जाओ और अब एक रास्‍ता भगवान से मांगो. कि आप मेरे स्‍वामी हो, आप मेरे इश्‍वर हो, आप मुझे रास्‍ता दीज‍िए. वो जब हाथ पकड़ेंगे तो बहुत बढ़‍िया संसार सजा देंगे, बहुत बढ़‍िया म‍ित्र बना देंगे. उनके ल‍िए कुछ कठ‍िन नहीं है. हमें तो यही बात आती है. तुम दूसरों आगे घुटने टेकने के बजाए उनसे घुटने ट‍िकवाओ. इतना तप करो, इतने नियम में रहो कि दूसरा तुम्‍हारे आगे ट‍िके.’

एक्‍ट्रेस खुशी शाह आगे कहती है, ‘मैं लक्ष्‍मी मां की बहुत बड़ी भक्‍त हूं.’ ये सुनते ही प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘नारायण के ब‍िना लक्ष्‍मी जी अधूरी हैं. ये भी ध्‍यान रखो. लक्ष्‍मी ही जब अकेले आएंगी तो पर्सनल वाहन पर आएंगी और अपने प्रीतम के साथ आएंगी तो गरुण पर बैठकर आएंगी. गरुण, वेद मूर्ती भगवान हैं. तो हमें लगता है कि नारायण के साथ रहेंगी तो बढ़‍िया है, नहीं तो उल्‍लू बनाकर चली जाएंगी.’ ये सुनकर वह कहती हैं, ‘लक्ष्‍मी-नारायण की ही भक्‍त हूं और उनकी कृपा से मेरे पास सबकुछ है. बस प्‍यार की भूखी हूं मैं.’

ये एक्‍ट्रेस आगे कहती हैं, ‘अभ‍िनय के क्षेत्र में हूं और कभी-कभी मानस‍िक तनाव बहुत रहता है.’ ये सुनते ही प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘हम भी अभ‍िनय कर रहे हैं पर हमें आनंद रहता है. आपको तनाव इसल‍िए रहता है क्‍योंकि आप संसार से कुछ चाहती हैं और हमें मानस‍िक आनंद रहता है क्‍योंकि हम संसार को कुछ देना चाहते हैं. बस अंतर यही है.’ उन्‍होंने सलाह दी कि आप भगवान से जुड़ो तो आपको क‍िसी से अपेक्षा नहीं रहेगी. वहीं जब ये एक्‍ट्रेस कहती है कि मैं सोच रही हूं साधवी बन जाउूं. तो संत प्रेमानंद ने कहा कि ये सब करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि ये आसान नहीं है. चाहो तो अंदर से साधवी बन जाओ.

homedharm

‘मेरे साथ बहुत धोखे हुए…’ संत प्रेमानंद को एक्‍ट्रेस ने बताया पूरा सच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version