Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

मोबाइल नंबर में 25 या 52 का महत्व: जानें इसका प्रभाव और फायदे


Last Updated:

Mobile Numerology: मोबाइल नंबर में 25 या 52 होने से व्यक्ति के हाथ में शिफा होती है, वे ऑकल्ट, मेडिकल और न्यायिक क्षेत्र में सफल होते हैं. इनका नेचर सकारात्मक और अध्यात्मिक होता है.

अगर मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, समझिए हाथों में आ गई जादू की छड़ी !

मोबाइल नंबर का कनेक्शन आपकी तरक्की के साथ हो सकता है.

हाइलाइट्स

  • मोबाइल नंबर में 25 या 52 होने से शिफा होती है.
  • ऑकल्ट, मेडिकल और न्यायिक क्षेत्र में सफल होते हैं.
  • इनका नेचर सकारात्मक और अध्यात्मिक होता है.

Mobile Numerology : मोबाइल नंबर ना सिर्फ बात करने के साधन है बल्कि आज के समय में हमारी पहचान भी है. मोबाइल नंबर से हमारे जीवन में कई तरह के बदलाव आते हैं. कई बार मोबाइल नंबर हमारे जीवन में बहुत टेंशन और परेशानियां लेकर आता है. पर कई बार मोबाइल नंबर में मौजूद अंकों की बजह से हमें बहुत कुछ अच्छा मिल जाता है. मोबाइल नंबर में मौजूद अंकों के जोड़े हमें अपनी फितरत के अनुसार अच्छा या बुरा फल देते हैं. आइये जानते हैं कि कौन से नंबर से हमें किस तरह के परिणाम मिलते हैं.

मोबाइल नंबर में एक साथ 25 या 52 होना : जिन जातकों के मोबाइल में एकसाथ कहीं पर 25 या 52 होता है तो ऐसे जातक के हाथ में शिफा होती है. यह लोग यदि ऑकल्ट के क्षेत्र में काम करते हैं तो बहुत बड़ा नाम कमाते हैं. ऑफिस के अलावा मेडिकल के क्षेत्र में भी यह लोग अच्छे स्तर पर अपनी सेवा देते हैं.ऐसे जातक जज भी बन जाते हैं. यदि है जातक किसी के सिर पर अपने मन से हाथ रखकर उसके लिए दुआ कर देते हैं तो उसके सभी का पूरे हो जाते हैं. ऐसे जातकों के हाथ में जादुई शक्ति होती है.

इनकी हीलिंग की क्षमता बहुत अच्छी होती है. इनका नेचर बहुत ही सकारात्मक होता है जो भी व्यक्ति उनके साथ रहते हैं उनके लिए भी यह बहुत लकी साबित होते हैं. साथ रहने वाले लोगों का नेचर भी इनकी वजह से सकारात्मक हो जाता है. मोबाइल नंबर में मौजूद ये अंक मात्र अंक नहीं बल्कि जादुई शक्ति है. केतु देव स्वयं इसका प्रतिनिधित्व करते हैं. जिसकी वजह से ये जातकों का नेचर अध्यात्मिक भी होता है.

अध्यात्म के क्षेत्र में यदि ये जातक अपना करियर बनाते हैं तो इनके जीवन में इन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोग अगर किसी के लिये अपने मन से खुश होकर कुछ अच्छा आशीर्वाद स्वरुप कह दें तो उसके जीवन में खुशियां आ जाती हैं. लेकिन उसके विपरीत अगर किसी को बद्दुआ दे दें तो उसके जीवन में कष्ट भी आ जाते हैं. इसलिए ऐसे जातक यदि अध्यात्म के क्षेत्र में होते हैं या ज्योतिष होते हैं तो लोगों का कल्याण कर देते हैं.

homeastro

अगर मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, समझिए हाथों में आ गई जादू की छड़ी !

Hot this week

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...

Topics

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img