Last Updated:
Ayodhya streets : जब-जब राम और अयोध्या के नाम की ध्वनि हमारे कानों में सुनाई पड़ती है, तब रामलला की मूरत नजरों के सामने आ उभरती है. लेकिन इसी अयोध्या में, एक अयोध्या और बसती है. आज हम उसकी बात करेंगे. उसके बारे में देखने-सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.

अयोध्या में भी एक अयोध्या है और वो है पौराणिक अयोध्या. जी हां, हम पुरानी अयोध्या की बात कर रहे हैं. उस पुरानी अयोध्या की जिसकी इमारतें आज भी अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास का जीवंत दर्शन कराती हैं.

अयोध्या धाम मंदिर और मूर्तियों की नगरी है, यहां हर कदम पर आपको ठाकुर जी के दर्शन होंगे और विभिन्न रूप में होंगे. बस आपको अपने मन और श्रद्धा को जागृत करने की जरूरत है. आज हम आपको अयोध्या धाम में बसने वाली पौराणिक अयोध्या के दर्शन करवाते है, जिसे देख कर आप त्रेता कालीन अयोध्या में खुद को मौजूद पाएंगे.

अयोध्या का ये स्थल बेहद महत्त्वपूर्ण और अयोध्या की पौराणिकता से रूबरू कराने वाला है. इसकी इमारत का अपना एक अलग इतिहास है, जो शायद ही आपने कभी सुना और पढ़ा होगा. यह तस्वीर अयोध्या धाम के बेहद प्राचीन स्थल स्वर्गद्वार की है

इन दीवारों को देखकर आपको यह एहसास होगा कि राम अयोध्या और अयोध्या की प्राचीनता कैसी है. स्वर्गद्वार की दर और दीवारों से भगवान राम और अयोध्या का इतिहास उभरकर सामने आता है.

स्वर्ग द्वार यानी स्वर्ग तक पहुंचाने का मुख्य प्रवेश द्वार. जैसा नाम वैसा ही इस स्थल धार्मिक इतिहास है, बस आपको इन स्थलों पर पहुंचकर इस इमारत के सामने अपनी आंखों को बंद कर इसे महसूस करने की जरूरत है.

जब अयोध्या यानी साकेत पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज था और दुनिया में रामराज्य था, तब इन इमारतों का दृश्य कैसा रहा होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

इस रिपोर्ट में आपने जितनी भी तस्वीरें देखी हैं, वह अयोध्या के सरयू तट पर स्थित स्वर्ग द्वार मोहल्ले की हैं. इस मोहल्ले में हर गलियां बहुत सकरी हैं. धार्मिक मान्यता भी है कि जो भी मानसिक विक्षिप्त या फिर पागल व्यक्ति इस गलियों में टहल लेता है, वह अपने आप सही हो जाता है.







