Sunday, November 2, 2025
27 C
Surat

यहां भटकने वाला भी पा लेता है अपना रास्ता, अयोध्या की ये गलियां ठीक कर देंगी पागलों का भी दिमाग


Last Updated:

Ayodhya streets : जब-जब राम और अयोध्या के नाम की ध्वनि हमारे कानों में सुनाई पड़ती है, तब रामलला की मूरत नजरों के सामने आ उभरती है. लेकिन इसी अयोध्या में, एक अयोध्या और बसती है. आज हम उसकी बात करेंगे. उसके बारे में देखने-सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. 

ayodhya

अयोध्या में भी एक अयोध्या है और वो है पौराणिक अयोध्या. जी हां, हम पुरानी अयोध्या की बात कर रहे हैं. उस पुरानी अयोध्या की जिसकी इमारतें आज भी अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास का जीवंत दर्शन कराती हैं.

ayodhya

अयोध्या धाम मंदिर और मूर्तियों की नगरी है, यहां हर कदम पर आपको ठाकुर जी के दर्शन होंगे और विभिन्न रूप में होंगे. बस आपको अपने मन और श्रद्धा को जागृत करने की जरूरत है. आज हम आपको अयोध्या धाम में बसने वाली पौराणिक अयोध्या के दर्शन करवाते है, जिसे देख कर आप त्रेता कालीन अयोध्या में खुद को मौजूद पाएंगे.

ayodhya

अयोध्या का ये स्थल बेहद महत्त्वपूर्ण और अयोध्या की पौराणिकता से रूबरू कराने वाला है. इसकी इमारत का अपना एक अलग इतिहास है, जो शायद ही आपने कभी सुना और पढ़ा होगा. यह तस्वीर अयोध्या धाम के बेहद प्राचीन स्थल स्वर्गद्वार की है

ayodhya

इन दीवारों को देखकर आपको यह एहसास होगा कि राम अयोध्या और अयोध्या की प्राचीनता कैसी है. स्वर्गद्वार की दर और दीवारों से भगवान राम और अयोध्या का इतिहास उभरकर सामने आता है.

ayodhya

स्वर्ग द्वार यानी स्वर्ग तक पहुंचाने का मुख्य प्रवेश द्वार. जैसा नाम वैसा ही इस स्थल धार्मिक इतिहास है, बस आपको इन स्थलों पर पहुंचकर इस इमारत के सामने अपनी आंखों को बंद कर इसे महसूस करने की जरूरत है.

ayodhya

जब अयोध्या यानी साकेत पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज था और दुनिया में रामराज्य था, तब इन इमारतों का दृश्य कैसा रहा होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

ayodhya

इस रिपोर्ट में आपने जितनी भी तस्वीरें देखी हैं, वह अयोध्या के सरयू तट पर स्थित स्वर्ग द्वार मोहल्ले की हैं. इस मोहल्ले में हर गलियां बहुत सकरी हैं. धार्मिक मान्यता भी है कि जो भी मानसिक विक्षिप्त या फिर पागल व्यक्ति इस गलियों में टहल लेता है, वह अपने आप सही हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यहां भटकने वाला पा लेता है रास्ता, अयोध्या की ये गलियां ठीक कर देंगी दिमाग

Hot this week

Topics

Ajwain and cinnamon water for weight loss। पेट की चर्बी कम करने का तरीका

Weight Loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img