Dharma यहां माता पार्वती ने लगाया था वट वृक्ष, सिर्फ दूध चढ़ाने से पितर होते हैं तृप्त By bharat - September 26, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन में मोक्षदायिनी शिप्रा तट पर स्थित अत्यंत प्राचीन मंदिर “सिद्धवट” के नाम से विख्यात है. यहां 12 महीने भक्तों का तांता लगा रहता है. विशेष रूप से पितृ पक्ष के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु तर्पण व पिंडदान करने के लिए आते हैं.