Home Dharma यूपी का 963 साल पुराना अनोखा मंदिर, यहां दर्शन-पूजन से दिव्यांगों की...

यूपी का 963 साल पुराना अनोखा मंदिर, यहां दर्शन-पूजन से दिव्यांगों की वापस आ जाती है आंखों की रोशनी, जानें मान्यता

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Chitrakoot Balkeshwari Mata Mandir: यूपी के चित्रकूट में प्राचीन बलकेश्वरी माता का मंदिर बहुत ही फेमस है. इस मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन-पूजन करने से…और पढ़ें

X

फोटो

हाइलाइट्स

  • चित्रकूट का बलकेश्वरी माता मंदिर प्रसिद्ध है.
  • मंदिर में दर्शन से दृष्टिहीनों को दृष्टि मिलती है.
  • नवरात्रि में मंदिर में विशेष रौनक रहती है.

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद को धर्म नगरी के रूप में जाना जाता है. चित्रकूट अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है. यहां के मठ और मंदिर अपने चमत्कारों और मान्यताओं के लिए देशभर में लोकप्रिय हैं. इन्हीं में से एक अनोखा और प्राचीन मंदिर बलकेश्वरी माता मंदिर है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

963 साल पुराना है मंदिर

यह मंदिर चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के लोहदा गांव में स्थित है. इसका निर्माण लगभग 963 साल पहले चंदेल काल में हुआ था. प्राचीन वास्तुकला के साथ यह मंदिर आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां देवी माता के दर्शन और पूजन करने से आंखों से दिव्यांग लोगों को अपनी दृष्टि वापस मिलने की मान्यता है. यह विश्वास स्थानीय ग्रामीणों और भक्तों के बीच आज भी जीवित है.

स्थानीय निवासी ने दी जानकारी

वहीं, लोहदा गांव के निवासी जगदीश गौतम ने Bharat.one को बताया कि यह मंदिर उनके बचपन से ही अद्भुत चमत्कारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक साधु का उल्लेख किया जो पहले नेत्रहीन थे. मंदिर में रहने के दौरान जब उन्होंने देवी के स्नान जल और वहां के कंकड़ों को आंखों पर लगाया तो उनकी दृष्टि धीरे-धीरे लौट आई है. इस मंदिर में सालभर भक्त आते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां विशेष रौनक रहती है. देवी की पूजा-अर्चना के लिए भक्त दूर-दराज के गांवों से पहुंचते हैं.

समय-समय पर होता है कार्यक्रम

गांव के लोगों द्वारा समय-समय पर इस मंदिर के प्रांगण में दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ये आयोजन स्थानीय समुदाय को एक साथ जोड़ने का कार्य करते हैं और धार्मिक आस्था को मजबूत बनाते हैं. हालांकि आधुनिक समय में ऐसे चमत्कारों पर विश्वास करना कठिन हो सकता है, लेकिन बलकेश्वरी माता मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था आज भी अटूट है.

homedharm

यूपी का अनोखा मंदिर, दर्शन-पूजन से दिव्यांगों की वापस आती है आंखों की रोशनी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version